Holi Mehndi Designs: होली में अपने हाथों पर चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ये हैं कुछ यूनिक डिजाइन
Holi Mehndi Designs: होली में दूसरों पर रंग लगाने के साथ ही अपने हाथों में भी लगाएं मेहंदी का खूबसूरत रंग.
By Pushpanjali | March 22, 2024 8:35 AM
Holi Mehndi Designs: होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस खास त्योहार में लोग एक दूसरे के साथ रंगों से खेलते हैं, ढेर सारे पकवान बनाते हैं और खूब हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. साथ ही कई सारी महिलाएं इस दिन अपने लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट प्लान करती हैं, ऐसे में ये हैं आपके लिए कुछ बेहद ही आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन जो आप के होली लुक पर चार चांद लगा सकते हैं.
Holi Mehndi Designs: राउंड शेप वाली मेहंदी
अगर आप को कम समय में एक खूबसूरत और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन लगवाना है तो राउंड शेप यानी गोल डिजाइन वाली डिजाइन आप के लिए सबसे बेस्ट है.
अरेबिक डिजाइन की मेहंदी इन दिनों हर जगह देखने को मिलती है. ये काफी ट्रेंडी होने के साथ ही बेहद ही यूनिक दिखती है. आप इसे आसानी से कम समय में लगा सकती हैं.
Holi Mehndi Designs: मंडाला डिजाइन
मंडाला डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत होती है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि इसे लगाना काफ़ी मुश्किल है लेकिन ये होती बेहद ही आसान है. होली में ये डिजाइन आप के लुक पर चार चांद लगा देगी.
Holi Mehndi Designs: थ्री फिंगर डिजाइन
अगर आप कॉलेज जाने वाली लड़की हैं या वर्किंग महिला हैं और आप ज्यादा भरकर मेहंदी नहीं लगवा सकती तो ये थ्री फिंगर वाली सिंपल मेहंदी डिजाइन आप के लिए बेस्ट है. ये डिजाइन जींस और वेस्टर्न लुक्स पर भी काफी सुंदर दिखेगी.
Holi Mehndi Designs: सिंपल ब्रेसलेट डिजाइन
अगर आप इस होली जींस और शर्ट में खुद को स्टाइल करने का प्लान कर रही हैं या अगर आप डेनिम शर्ट के साथ व्हाइट टी शर्ट को पेयर करने का सोच रही हैं तो ये ब्रेसलेट वाली मेहंदी डिजाइन आप के लिए काफी सुंदर साबित हो सकती है.