Home Decor Ideas: आपके घर को फ्रेश लुक देंगे ये ट्रेंडी कुशन कवर

Home Decor Idea: अगर आप अभी भी अपने घर को सजाने में वही पुराने और बोरिंग कुशन कवर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी य ये महसूस हो रहा होगा कि इससे आपके घर के लुक में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. अपने घर के लुक को बदलने और घर को फ्रेश लुक देने के लिए ,आप इन ट्रेंडी कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Tanvi | July 2, 2024 4:50 PM
an image

Home Decor Ideas: लगभग हर घर में सोफे के साथ कुशन का इस्तेमाल किया जाने लगा है. कुछ लोग सिंपल कुशन कवर रखना पसंद करते हैं, तो कुछ महंगे कवर से अपना घर सजाते हैं. लेकिन, अक्सर लोगों की एक शिकायत रहती है कि घर फिर भी उतना खूबसूरत नहीं लगता. सोफे पर रखे कुशन कवर घर को अच्छा और बुरा दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुशन कवर के ऐसे 5 शानदार डिजाइन जिसकी मदद से आप अपने सोफे और घर को और खूबसूरत बना सकते हैं.

 प्रिंटेड कुशन कवर

आजकल प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंड में है. किसी स्पेशल इवेंट या त्योहार के लिए आप भी प्रिंटेड कुशन कवर खरीद सकते हैं. लाइट कलर के सोफे के साथ प्रिंटेड कुशन कवर काफी अच्छे लगते हैं. लेकिन, रोजाना इस तरह के कुशन कवर का इस्तेमाल लोग कम करते हैं.

Home Decor: घर को रखना चाहते है स्वस्थ और ताजा? ये पौधे कर सकते हैं मदद

Home Decor Tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल

Home Decor Tips: बिस्तर बनाने से लेकर किचन की सफाई तक, इन सिंपल टिप्स की मदद से अपने घर को रखें क्लीन

जयपुरी प्रिंट वाले कुशन कवर

जयपुरी प्रिंट के कुशन कवर रोजाना इस्तेमाल के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आप सिंपल और डार्क कुशन कवर खरीदना चाहते हैं तो इस तरह के कुशन कवर ले सकते हैं. वहीं अगर आपका सोफा डॉर्क है तो आप जयपुरी प्रिंट को अवोइड कर सकते हैं.

ऊनी कुशन कवर

सर्दियों के मौसम में ऊनी कुशन कवर का इस्तेमाल करना चाहिए जो सर्दी से भी बचाते हैं और देखने में भी आकर्षित लगते हैं. ऊनी कुशन कवर भी बहुत डिजाइन में मिलते हैं जिन्हें आप अपने सोफे के अनुसार खरीद सकते हैं.

Home Decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव

मल्टीकलर कुशन कवर

एक ही रंग और डिजाइन के कुशन एक समय के बाद बोरिंग लगने लग जाते हैं. इससे बचने के लिए आप हर कुशन का एक अलग कलर रख सकते हैं. मल्टीकलर कुशन कवर दिखने में काफी अच्छे लगते हैं. साथ ही समय-समय पर कुशन को रंग के हिसाब से बदला भी जा सकता है. अगर आपका सोफा डार्क है तो आप व्हाइट, ऑफ व्हाइट और लाइट ब्लू जैसे कलर के कुशन रख लें. वहीं अगर सोफा लाइट है तो ब्राउन और ब्लैक जैसे शेड खरीदें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version