Home Remedies For Glowing Skin:स्किन केयर में फिर लौटी पुरानी रौनक,हल्दी-बेसन बना ब्यूटी का नया ट्रेंड
Home Remedies For Glowing Skin: केमिकल को कहें अलविदा. जानें हल्दी-बेसन जैसे घरेलू नुस्खों से कैसे पाएं बेदाग और निखरी त्वचा.
By Shinki Singh | August 4, 2025 5:27 PM
Home Remedies For Glowing Skin: आजकल जहां ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है और स्किन केयर में तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल हो रहा है वहीं लोग फिर से पुराने और प्राकृतिक नुस्खों की ओर लौट रहे हैं. दादी-नानी के वे घरेलू उपाय जैसे हल्दी, बेसन, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल अब दोबारा लोगों की स्किनकेयर रूटीन में जगह बना रहे हैं. ये नुस्खे ना सिर्फ असरदार हैं बल्कि सुरक्षित सस्ते और लंबे समय तक फायदा देने वाले भी हैं. चलिये जानते है कैसे.
हल्दी-बेसन का उबटन
1 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा दूध या गुलाब जल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें.
फायदा: चेहरे से टैन हटाता है. रंगत निखारता है और स्किन को ग्लो देता है.
गुलाब जल से टोनिंग
गुलाब जल को कॉटन में लेकर रोज रात को चेहरे पर लगाएं.
स्किन को ताजगी देता है. पोर्स को साफ करता है और चेहरा फ्रेश दिखता है.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.
तेलियापन कम करता है मुंहासों से राहत दिलाता है और त्वचा को ठंडक देता है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
कोलकाता के जाने-मानें डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. एस.बी़ काला कहते हैं, आजकल मेरे पास कई मरीज आते हैं जो अपनी स्किन पर हुए रिएक्शन के कारण परेशान होते हैं. मैं उन्हें महंगे प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खे अपनाने की सलाह देती हूं. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और बेसन स्किन को साफ करता है.दही मॉइस्चराइजर का काम करता है. ये नुस्खे ग्लोइंग स्किन पाने का सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका हैं.