Home Remedies: गुलाबी गाल और ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू उपाय

Home Remedies: तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसमें धूमधाम, मेहंदी के जादू, झूला झूलने की परंपरा और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद शामिल है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, मेहंदी से अपने हाथों को सजाती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं

By Rinki Singh | August 6, 2024 8:01 PM
feature

Home Remedies: लड़कियों को गुलाबी गाल काफी पसंद होते हैं. इसके लिए वे महंगे ब्लश का इस्तेमाल करती हैं. हर स्किन टोन के हिसाब से मार्केट में अलग-अलग ब्लश उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से खरीद सकती हैं. हालांकि, ये काफी महंगे भी होते हैं. ऐसे में अगर आप अपने गालों को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और गुलाबी बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं.

यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. खास बात यह है कि इन टिप्स को आजमाने के लिए आपको न तो ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने की. तो चलिए बिना देर किए आपको इन टिप्स के बारे में बताते हैं.

चुकंदर का जूस

चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए चुकंदर का जूस काफी फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चुकंदर का जूस निकालकर अपने गालों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. इसका नियमित इस्तेमाल करने से गालों पर गुलाबी रंगत आ सकती है.

Also Read: Baby Boy Names: अपने बेटे का रखें भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

Also Read: Fashion Tips: ट्रेंड में फिर आया हैवी नेकलेस, अपने लुक को ऐसे बनाएं रॉयल, नहीं हटेगी नजरें

एलोवेरा जेल

ताजे एलोवेरा जेल को गालों पर 10-15 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें. इससे त्वचा की कई समस्याओं से राहत मिलती है.

गुलाब जल और ग्लिसरीन

ये दोनों ही चीजें आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करेंगी. इसके लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर रात को सोने से पहले गालों पर लगाएं. यह मिश्रण आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगा और गालों को चमकदार बनाएगा.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

टमाटर का रस

त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए गालों पर ताजा टमाटर का रस लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें. इससे त्वचा से टैनिंग भी दूर होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version