दही और शहद
बॉडी से टैनिंग हटाने के लिए आप 2 कप दही में 4 चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को अपनी पूरी बॉडी में अच्छे से लगाकर पांच मिनट तक हल्के हाथो से मसाज करें. दही में मौजूद ब्लीचिंग गुण और शहद के एंटी बैक्टीरियल गुण बॉडी के टैनिंग हटाकर त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार बनाते हैं. इस पैक को सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने से आपकी बॉडी की पूरी टैनिंग हैट जाएगी और त्वचा का रंग नार्मल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Dark Circle Home Remedies: काले घेरों से छुटकारा पाने के आसान और नेचुरल उपाय, दो दिनों में ही दिखेगा असर
हल्दी और बेसन
टैनिंग रिमूव करने के लिए हल्दी और बेसन का पैक बहुत फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए 1/2 कप बेसन में 2 चम्मच हल्दी मिलाएं. फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपनी त्वचा पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धोएं.बेहतर परिणाम के लिए इसे सप्ताह में दो बार जरूर इस्तेमाल करें.
टमाटर और चावल का आटा
पूरी बॉडी की टैनिंग हटाने के लिए 1/2 कप टमाटर की प्यूरी में 2 चम्मच चावल का आटा मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पैक को अपनी बॉडी की टैनिंग वाले त्वचा पर अच्छे से लगाएं. फिर 20 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से इसे धोएं. नियमित इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा का रंग हल्का होकर टैनिंग हैट जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sunscreen For Skin: SPF 30 या 50, आपके लिए कौन सा बेहतर है? जानें यहां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.