Homemade Aloe Vera Gel: घर पर बनाएं मार्केट जैसा एलोवेरा जेल, जानें स्टोर करने का सही तरीका
Homemade Aloe Vera Gel: क्या आप जानते हैं कि आप घर पर आसानी से एलोवेरा जेल बना सकते हैं और इसे स्टोर कर सकते हैं? घर पर तैयार किया हुआ एलोवेरा जेल 100% केमिकल फ्री होता है और आप इसे आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर मार्केट जैसा एलोवेरा जेल बना सकते हैं और इसे स्टोर कर सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | March 18, 2025 1:20 PM
Homemade Aloe Vera Gel: एलोवेरा जेल त्वचा और बालों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा और बालों की समस्याओं का समाधान करते हैं. इसके इस्तेमाल से त्वचा की समस्याएं जैसे एक्ने, डार्क स्पॉट्स, ड्राइनेस दूर होती हैं, और बालों को चमकदार और डैंड्रफ फ्री बनाने में यह बहुत असरदार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर आसानी से एलोवेरा जेल बना सकते हैं और इसे स्टोर कर सकते हैं? घर पर तैयार किया हुआ एलोवेरा जेल 100% केमिकल फ्री होता है और आप इसे आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर मार्केट जैसा एलोवेरा जेल बना सकते हैं और इसे स्टोर कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं एलोवेरा जेल
एलोवेरा के पत्तों को काटकर 10 मिनट तक पानी में भिगो दें. फिर इसे अच्छे से धोकर पानी से निकाल लें.
एलोवेरा को छीलकर इसके ट्रांसपेरेंट जेल को निकालकर अलग कर लें. इस जेल को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें.
पिसे हुए पेस्ट को अच्छे से छानकर एक बाउल में रखें.
इसमें एक चम्मच विटामिन ई का तेल मिलाएं.
स्टोर करें
आपका मार्केट जैसा एलोवेरा जेल तैयार है. इसे स्टोर करने के लिए एक एयरटाइट कंटेनर में भर दें और फ्रिज में रखें. इसकी स्टोरेज लाइफ बढ़ाने के लिए आप इसे आइस क्यूब में भी रख सकते हैं. यह आइस फेसिअल के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है.