Homemade Gulab Jal: शुद्ध गुलाब जल बनाने का आसान तरीका, घर पर आजमाएं
Homemade Gulab Jal: क्या आप जानते हैं कि इतने गुणों वाला गुलाब जल आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं? इसके लिए आपको बस गुलाब की कुछ पंखुरियों की जरुरत होती है. तो आइये जानते हैं की आप कैसे घर पर गुलाब जल तैयार कर सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | March 12, 2025 3:43 PM
Homemade Gulab Jal: नेचुरल स्किनकेयर के रूप में इस्तेमाल होने वाले गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. यह चेहरे के दाग धब्बों और एक्ने को कम करने में बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा, गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करने और त्वचा के रंग को सुधारने में भी मदद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने गुणों वाला गुलाब जल आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं? इसके लिए आपको बस गुलाब की कुछ पंखुरियों की जरुरत होती है. तो आइये जानते हैं की आप कैसे घर पर गुलाब जल तैयार कर सकते हैं.
गुलाब जल बनाने के लिए सबसे पहले 500 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़ लें. फिर इसे गुनगुने पानी में धोकर साफ कर लें.
इसके बाद एक बड़े बर्तन में 1 लीटर पानी डालें और उसमें गुलाब की पंखुड़ियां भी मिला दें.
अब बर्तन को ढक दें और उसे मध्यम आंच पर गरम करें. इसे तब तक गरम होने दें जब तक पानी आधा न हो जाये. पानी आधा होने में 10-15 मिनट का समय लग सकता है. जब पानी आधा हो जाये तो आंच बंद कर दें.
आंच बंद करने के बाद इसे एक कॉटन कपड़े की मदद से छान लें. पानी छानने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब यह ठंडा हो जाये तो इसे एक साफ बोतल में भरें.
अब आपका नेचुरल होममेड गुलाब जल तैयार है. इसे फ्रिज में रखें और इस्तेमाल करें.