Strawberry Jam Recipe: अब नहीं खरीदना पड़ेगा बाजार का जैम, घर पर बनाएं फ्रेश स्ट्रॉबेरी जैम
Strawberry Jam Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर फ्रेश और टेस्टी जैम बनाने के बारे में बताने जा रहें है, जिसे खाकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
By Priya Gupta | June 9, 2025 1:48 PM
Strawberry Jam Recipe: जब भी कुछ मीठा और फ्रेश खाने का मन करता है, तो स्ट्रॉबेरी जैम सबसे पहले याद आता है. बाजार में जैम तो मिल जाता है, लेकिन उसमें प्रिजरवेटिव और ज्यादा चीनी डाली जाती है, जो सेहत के लिए ठीक नहीं होती हैं. अगर आप कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं, तो घर पर बना स्ट्रॉबेरी जैम सबसे बढ़िया ऑप्शन है. इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाते वक्त ज्यादा सामग्री भी नहीं चाहिए होता है. ब्रेड, पराठा या टोस्ट के साथ ये जैम बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है. तो चलिए जानते हैं, स्ट्रॉबेरी जैम घर पर कैसे बनाएं.