Hookah Ban : कर्नाटक में हुक्का बैन, युवा अब बार में नहीं कर पाएंगे धुआं-धुआं, जानिए कैसे बना स्टेटस सिंबल

Hookah Banned in Karnataka: कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने स्टेट में हुक्का प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है. पूरे राज्य में अब हुक्का प्रोडक्ट्स की खरीद और बिक्री प्रबंधित कर दी गयी है. दिनेश गुंडू राव ने बताया कि उन्होंने यह फैसला युवाओं के हित के लिए लिया है.

By Saurabh Poddar | February 8, 2024 1:59 PM
an image

Hookah Banned in Karnataka: युवाओं के सेहत को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने काफी अहम कदम उठाया है. सरकार ने राज्य में हुक्का प्रोडक्ट्स की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. हुक्के पर लगाए गए इस बैन की सूचना कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडु राव ने दी. राव ने बताया कि, सरकार ने यह फैसला युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है.

X पर शेयर की जानकारी: हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडु राव ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा उठाये गए कदम की जानकारी दी. जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि, सार्वजनिक स्वास्थ्य और युवाओं की रक्षा के मकसद से कर्नाटक सरकार ने हुक्का पर बैन लगाने का निर्णय लिया है.

क्या होता है हुक्का बार?: आप चाहें किसी भी शहर में रहते हों, आपको लगभग सभी शहरों में हुक्का बार देखने को मिल जाएंगे. हुक्का बार के अंदर अक्सर युवाओं को हाथों में एक लंबी पाइप लेकर कांच के सुराही जैसे दिखने वाले बर्तन से धुआं खींचकर मुंह से निकालते हुए देखा जा सकता है. इसमें तंबाकू भरा जाता है. लगभग सभी बार में हुक्का पीने की सुविधा उपलब्ध होती है.

आज के युवा हुक्का के दीवाने: आमतौर पर बड़े-बुजुर्गों को ही हुक्का का सेवन करते देखा गया है. लेकिन, आज की युवा पीढ़ी भी जमकर इसका आनंद उठा रही हैं. युवाओं के बीच भी अब काफी तेजी से इसका क्रेज बढ़ते हुए देखा जा सकता है. हुक्का पीते हुए ये युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते हैं. ऐसा करते हुए उन्हें काफी कूल महसूस होता है.

कई फ्लेवर्स में आता है हुक्का: जब भी आप किसी हुक्का बार में विजिट करेंगे यहां आपको युवा अलग-अलग फ्लेवर के हुक्का की डिमांड करते हुए देख सकते हैं. युवाओं के बीच लीची, चॉकलेट और संतरा जैसे फ्लेवर्स काफी तेजी से पसंद किये जाने लगे हैं.

स्टेटस सिंबल बन रहा हुक्का: आज आप चाहें किसी भी पार्टी में चले जाएं यहां आपको लोग हुक्का का सेवन करते हुए जरूर दिखाई देंगे. आज के समय में यह एक तरह से स्टेटस सिंबल बनकर रह गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version