How To Apply Aloevera Gel: गर्मियों में स्किन के लिए वरदान है एलोवेरा जेल, जानें लगाने का सही तरीका

How To Apply Aloevera Gel: कई बार लोगों की ये शिकायत रहती है कि एलोवेरा जेल भी सही से काम नहीं कर रही है. गर्मियों में त्वचा को चमकदार और साफ-सुथरा बनाए रखने में एलोवेरा जेल बेहद कारगर होता है. इस आर्टिकल में जानेंगे एलोवेरा जेल को लगाने का सही तरीका.

By Prerna | May 14, 2025 11:26 AM
an image

How To Apply Aloevera Gel: गर्मियों में स्किन बहुत ज्यादा ऑइली हो जाती है. इस मौसम में चेहरे पर ज्यादा पसीना आना चिपचिपापन महसूस होना, रैशेज जैसे परेशानी शुरू हो जाती है. धूप पसीना और धूल चेहरे कि रंगत को पूरी तरह से बिगाड़ देते हैं. ऐसे में एलोवेरा जेल एक मात्र उपाय है चेहरे को इन सभी चीजों से छुटकारा दिलाने का, लेकिन कई बार लोगों की ये शिकायत रहती है कि एलोवेरा जेल भी सही से काम नहीं कर रही है. गर्मियों में त्वचा को चमकदार और साफ-सुथरा बनाए रखने में एलोवेरा जेल बेहद कारगर होता है. इस आर्टिकल में जानेंगे एलोवेरा जेल को लगाने का सही तरीका. 

पैच टेस्ट है जरूरी

ऐसे तो एलोवेरा जेल सभी के लिए सुरक्षित माना जाता है लेकिन फ्री कुछ लोगों को इससे जलन होती है. इसलिए इसे सीधे छेरे पर लगाने से अच्छा है कि कलाई पर या पैर में इसे लगा कर 24 घंटे तक इंतेजार करें. अगर किसी तरह कि कोई खुजली या जलन महसूस नहीं हो रही है तो फिर ये आप चेहरे पर लगा सकते  हैं. 

पतली परत लगाएं

साफ हाथ से या फिर साफ ब्रश कि मदद से पूरे चेहरे पर एक हल्की परत लगा लें. ऐसे में ध्यान रखना है कि जेल आँखों के पार न जाएं वहाँ की  त्वचा बहुत नाजुक होती है. अगर आप चाहें तो इस गार्डन में भी लगा सकते हैं. वहाँ की त्वचा भी डौल और धूप के कारण काफी बेजान से हो जाती है. 

साफ चेहरे पर लगाए जेल

दिन भर के धूप और धूल के बाद चेहरा बहुत ज्यादा डल हो जाता हैं. ऐसे में जरूरी है कि जब भी बाहर से आयें तो चेहरे को अचकहे से साफ कर एलन. उसके बाद एलोवेरा जेल को पूरे चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से चेहरा साफ और चमकदार दिखेगा. 

ताजा जेल का करे चुनाव

अगर घर में एलोवेरा जेल का पौधा है तो कोशिश करनी चाहिए कि उसमें से ताजा जेल लगा कर चेहरे पर लगाएं. या फिर अगर हम दुकान से खरीद रहें तो उस समय ये ध्यान दें चाहिए कि उसकी सील पैक्ड हो. अगर उसमें बाहर का हवा लगा होगा तो वो खरब हो सकता है. 

कुछ समय तक रहने दें जेल

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने के बाद काम स कम 15-20 मिनट तक रहने देना चाहिए. ताकि वो पूरे चेहरे में अच्छे से मिल पाए. ऐसे में जो भी कील मुहाँसे और किसी और चीज के दाग होंगे तो वो  धीरे धीरे ठीक हो जाएंगे. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version