How to Clean Greasy Oil Bottle: तेल की बोतल पर चिपचिपाहट से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान टिप्स मिनटों में दिखेगा फर्क

रसोई में तेल की बोतल की चिकनाई हटाना अब हुआ आसान, अपनाएं ये घरेलू सफाई टिप्स और पाएं बेदाग बोतल.

By Pratishtha Pawar | July 6, 2025 3:28 PM
an image

How to Clean Greasy Oil Bottle: रसोई में तेल की बोतल का इस्तेमाल रोजाना होता है. लेकिन कुछ ही दिनों में इसकी बाहरी सतह पर तेल की चिपचिपी परत जम जाती है. इससे बोतल पकड़ना मुश्किल हो जाता है और रसोई की अलमारी या स्लैब भी गंदी दिखने लगती है. कई लोग इस चिपचिपाहट को साफ करने में समय बर्बाद करते हैं, लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या को मिनटों में हल कर सकते हैं.

How to Clean Greasy Oil Bottle: तेल की चिपचिपाहट होगी मिनटों में दूर फॉलो करें ये टिप्स

गर्म पानी और डिटर्जेंट से धोएं

तेल की बोतल या कंटेनर की सफाई के लिए सबसे आसान तरीका है गर्म पानी का इस्तेमाल. एक बड़े बर्तन में गुनगुना पानी भरें और उसमें कुछ बूंदें बर्तन धोने वाला लिक्विड या डिटर्जेंट मिला दें. अब तेल की बोतल को इस पानी में कुछ मिनटों के लिए भिगोकर छोड़ दें. इसके बाद किसी मुलायम ब्रश या स्पंज की मदद से बोतल को रगड़कर धो लें. इससे तेल की जमी परत आसानी से निकल जाएगी.

विनेगर या नींबू का रस आजमाएं

अगर बोतल पर जिद्दी चिपचिपाहट हो गई हो, तो आप सिरका (विनेगर) या नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़े विनेगर को बोतल पर डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर गीले कपड़े या स्पंज से बोतल को पोंछें. विनेगर और नींबू की एसिडिक प्रकृति तेल को घोल देती है और बोतल साफ हो जाती है.

बेकिंग सोडा का करें प्रयोग

बेकिंग सोडा तेल की परत हटाने में बेहद असरदार है. बोतल पर हल्का सा बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर गीले कपड़े या ब्रश से रगड़ें. आप चाहें तो बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर पेस्ट भी बना सकते हैं और बोतल पर लगा सकते हैं. इससे बोतल चमकने लगेगी और चिपचिपाहट पूरी तरह दूर हो जाएगी.

नियमित सफाई रखें

तेल की बोतल को हर 3-4 दिन में गीले कपड़े से पोंछना आदत बना लें. इससे तेल की परत जमने का मौका नहीं मिलेगा. पोंछने के बाद बोतल को सूखे कपड़े से अच्छे से सुखा लें ताकि बोतल पर नमी न रहे.

तेल की बोतल को अलग ट्रे या प्लेट में रखें

बोतल से अगर कभी-कभार तेल गिर भी जाए, तो वह प्लेट में गिरेगा और रसोई की सतह गंदी नहीं होगी. ट्रे या प्लेट को भी हर हफ्ते गर्म पानी से धोकर साफ करना न भूलें.

तेल की बोतल पर जमी चिपचिपाहट आपकी रसोई की सुंदरता को खराब कर सकती है और सफाई का झंझट बढ़ा सकती है. ऊपर बताए गए इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपनी तेल की बोतल को साफ-सुथरा रख सकते हैं. ये टिप्स न केवल बोतल की सफाई आसान बनाएंगे बल्कि रसोई को भी साफ और स्वच्छ बनाए रखेंगे.

Also Read: Tips and tricks for shiny nail: सर्दियों में ऐसे रखें अपने नाखूनों को वेल शेप्ड और खूबसूरत

Also Read: Hair care with Amla: अब आंवले का पानी करेगा आपके सफेद बालों की समस्या को दूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version