How To Grow Corn Plant: मानसून के मौसम का उठाएं फायदा, जानिए मक्का लगाने का आसान तरीका
How To Grow Corn Plant: मानसून में अगर आप भी कुछ ऐसा फसल लगाने का सोच रहे हैं, जो खाने में हेल्दी और सेहतमंद हो, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मकई लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 14, 2025 9:34 AM
How To Grow Corn Plant: मक्का एक बहुत फायदेमंद फसल है, जिसे गर्मी और बरसात के मौसम में आसानी से लगाया जा सकता है. इसका पौधा सीधा और हरा होता है, जिसमें भुट्टा (बाल) निकलता है और उस पर मक्के के दाने लगते हैं. मक्का के पौधे को हल्की बारिश और धूप पसंद होती है, इसलिए इसे मानसून की शुरुआत में लगाना अच्छा होता है. बारिश से मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे पौधा जल्दी बढ़ता है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में अपने खेत या गार्डन में मकई का पौधा लगाने के बारे में.
मकई लगाने के लिए कैसा मौसम होना चाहिए?
मकई का पौधा लगाने के लिए गर्मी और बरसात का मौसम सबसे अच्छा होता है. इसे अप्रैल से जुलाई के बीच लगाना सबसे अच्छा होता है. इसके अलावा, जब मौसम गर्म हो और थोड़ी-थोड़ी बारिश शुरू हो जाए, तब मकई लगाना ठीक रहता है. इसे धूप और हल्की नमी वाला मौसम पसंद है.
सबसे पहले जमीन की मिट्टी को अच्छी तरह मिला ले ऊपर से नीचे. अब खाद और गोबर मिलाकर मिट्टी तैयार करें. इसके बाद मकई के बीजों को गहराई में बोएं. इसके कुछ दिनों बाद समय पर पानी और गुड़ाई करते रहे, इससे अंकुरण के बाद पौधों में वृद्धि तेज होती है.
मक्के के पौधे से कैसे फल आते हैं?
मक्का का पौधा लगाने के 60-70 दिन बाद पौधों में फूल और मक्के की बलियां आती हैं. इसके बाद इसमें दाने बनते हैं. 80-90 दिनों में मक्के के दाने पक जाते हैं और कटाई करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
पौधे की देखभाल कैसे करें
फालतू घास को हटाते रहें और समय-समय पर इससे पानी देते रहे, जरूरत के अनुसार खाद डालें. कीट और खराब होने से बचाने के लिए इसमें दवाएं छिड़कें. सही देखभाल से फसल अच्छी और बड़ी होती हैं.