Kacha Kela Kebab Recipe: घर पर ही इस तरह बनाएं कच्चे केले के कबाब, जानें क्या है आसान रेसिपी
Recipe: क्या आपका भी मन कुछ स्पेशल, चटपटा मसालेदार खाने का मन करता है? तो आज ही बनाये, कच्चे केलों से कबाब. आज हम आपको इसके सबसे आसान रेसिपी जानते है.
By Saurabh Poddar | February 19, 2025 11:03 AM
Kacha Kela KebabRecipe in Hindi: शाम के समय अगर कुछ स्वादिष्ट और क्रंची खाने को मिल जाए तो इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. जब हम शाम के समय इस तरह की कोई चीज खाते हैं तो हमारे मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जाता है और हमें एक नये स्वाद का भी अनुभव मिलता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो हर रोज एक ही तरह की चीजें खाकर बोर हो चुके हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने घर पर ही काफी आसानी से कच्चे केले के कबाब बनाकर खा सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने का सबसे आसान तरीका.
कच्चे केलों के कबाब बनाने के लिए पहले केलों को छोटे टुकड़ो में काट कर उबालना है. उबलने के लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमे केलों को दाल कर मध्यम आंच पर उबालें. उबलने के लिए लगभग 7 से 10 मिनट का समय लगता है. केलों को अच्छी तरह से उबाल लें.
एक पैन में 2 चम्मच घी डालें फिर उसमे बारीक कटे प्याज डालें. 4 से 5 लहसून की कलिओं को डालें और काजू को दाल को फ्राई कर लें.
उबले हुए केलों को छील ले और उसका एक पेस्ट बना लें. बाद में फ्राई की हुई सब्जिओं का भी एक अलग सा पेस्ट बना लें.
एक पैन में एक चम्मच घी डालें , उसमे हींग , जीरा पॉउडर, धनिया पॉउडर, गरम मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च पॉउडर डालें फिर उसमे पीसे हुए केले डालें , फ्राई की हुई सब्जिओं के पेस्ट को भी मिलाएं , थोड़ा भुनने बाद सत्तू पॉउडर मिलाएं लास्ट में स्वाद अनुसार नमक मिलाएं और तब तक भुने जब तक सारी चीजें अच्छे से मिक्स न हो जाये.
कबाब का शेप देके पैन फ्राई करें
मिक्सचर के ठंडा होने के बाद कबाब को गोल चपटा शेप दे और पैन में घी दाल कर फ्राई करें. इनपुट संजना गिरी