Khajur Imli Chutney Recipe: खट्ठे-मीठे स्वाद का जादू, घर पर बनाएं स्वादिष्ट खजूर-इमली की चटनी
Khajur Imli Chutney Recipe: समोसा, कचौड़ी, पकोड़े या चाट इन सभी स्नैक्स का स्वाद खट्टी-मीठी चटनी के बिना अधूरा लगता है. यह चटनी न सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि खाने का मजा दोगुना कर देती है. ऐसे में आइए इसे बनाने की रेसिपी के बारे में जानते हैं.
By Priya Gupta | April 25, 2025 7:22 AM
Khajur Imli Chutney Recipe: भारतीय थाली में चटनी का अपना एक खास स्थान होता है. चाहे समोसा हो, कचौड़ी, पकोड़े हो या चाट इन सभी चीजों का स्वाद खट्टी-मीठी चटनी के बिना अधूरा लगता है. ऐसे में अगर आप भी चटनी के शौकीन हैं, तो घर बैठे आसानी से खजूर और इमली की चटनी बना सकते हैं. यह न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. ऐसे में आज इस आर्टिकल में इसे बनाने की विधि के बारे में जानेंगे.