How To Make Lip Balm: सर्दियों में फटे होठों को इस लिप बाम से करें मुलायम, घर पर बनाएं झटपट

How To Make Lip Balm: घर पर बना लिप बाम केमिकल रहित होता है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से आपके होंठों को कोई खतरा नहीं होगा. ये लिप बाम सर्दियों में आपके होंठों को मुलायम बनाए रखेगा.

By Bimla Kumari | November 22, 2024 1:52 PM
an image

How To Make Lip Balm: सर्दियों के आते ही न सिर्फ त्वचा रूखी होने लगती है, बल्कि होंठ भी फटने लगते हैं. फटे होंठों की वजह से चेहरा बहुत अजीब सा दिखने लगता है. कई बार ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि होंठों से खून भी आने लगता है. ऐसे में सही समय पर होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है.

हालांकि आजकल बाजार में होंठों के हिसाब से लिप बाम उपलब्ध है, लेकिन कई लोगों को बाजार में मिलने वाले लिप बाम सूट नहीं करते. ऐसे में आज यहां हम आपको घर पर ही लिप बाम बनाने की विधि बताने जा रहे हैं. घर पर बना लिप बाम केमिकल रहित होता है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से आपके होंठों को कोई खतरा नहीं होगा. ये लिप बाम सर्दियों में आपके होंठों को मुलायम बनाए रखेगा.

also read: Wedding Makeup Tips: शादी में कीजिए ये 5 खास तरह से…

लिप बाम बनाने की सामग्री

  • शिया बटर – 1 चम्मच
  • कोको बटर – 1 चम्मच
  • नारियल तेल – 1 चम्मच
  • गुलाब जल
  • शहद – 1/2 चम्मच
  • विटामिन ई तेल – कुछ बूंदें

लिप बाम बनाने की विधि

  • लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे से कटोरे में शिया बटर, कोको बटर और नारियल तेल डालें. अब इन सामग्रियों को एक छोटे बर्तन में डालकर धीमी आंच पर पिघलने के लिए रख दें. आप इन्हें माइक्रोवेव में भी पिघला सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इन्हें बहुत ज़्यादा गर्म न करें.

also read: Winter Hair Care: ठंडा या गर्म किस पानी से धोना चाहिए…

  • जब सारी सामग्री पिघल जाए तो मिश्रण को थोड़ी देर ठंडा होने दें. फिर चाहें तो शहद और विटामिन ई तेल मिला लें.
  • इसके बाद उन सारी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें और फिर इस मिश्रण को एक छोटे से डिब्बे या लिप बाम कंटेनर में भर लें.
  • इसे कमरे के तापमान पर या फ्रिज में रखें और 1-2 घंटे के लिए सेट होने दें. अब आपका होममेड लिप बाम तैयार है. इसका रोजाना इस्तेमाल करें. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके होंठ मुलायम रहेंगे.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version