मेथी का तेल बनाने की विधि
मेथी के तेल को घर पर बनाना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको मेथी के दानों की और एक कप नारियल या फिर सरसों के तेल की जरूरत पड़ेगी. इस तेल को बनाने के लिए आपको मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ देना है. जब बाप ऐसा करते हैं तो मेथी के दानों में मौजूद न्यूट्रिएंट्स को तेल में घुलने में काफी ज्यादा आसानी होती है. अगले दिन आपको इसे पानी से निकालकर अच्छे से पीस लेना है और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आपको एक पैन ले लेना है और उसमें नारियल या फिर सरसों के तेल को अच्छे से गर्म कर लेना है. इसके बाद जब यह तेल हल्का ठंडा हो जाए तो आपको इसमें मेथी के दानों का पेस्ट मिला देना है. इस मिक्सचर को कम तापमान में पकाएं और जब इसमें से मेथी की खुशबू आने लगे और तेल का रंग भी हल्का बदल जाए तो गैस को बंद कर दें. अब आपको इस तेल के ठंडे होने का इंतजार करना है और जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक अच्छे क्वालिटी के शीशी में भर लेना है.
ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
बालों पर कैसे करें मेथी के तेल का इस्तेमाल
मेथी के तेल का बालों पर इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको इस्तेमाल से पहले तेल को हल्का गर्म कर लेना है और अपनी उंगलियों की मदद से स्कैल्प को मसाज करना है. इस तेल को बालों पर घंटेभर के लिए छोड़ दें और अंत में बालों को धोने के लिए एक माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें.
दही और मेथी के तेल का इस्तेमाल
दही और मेथी के तेल का इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से एक हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो चम्मच मेथी के तेल में दो चम्मच दही को मिला देना होगा. अब जो पेस्ट तैयार होगा उसे अच्छे से अपने बालों और स्कैल्प में लगा लेना है. अब आपको इसे अपने बालों पर 45 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है. जब आप इस मास्क का नियमित तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं.
ये भी पढ़ें: Dyed Hair Care: बालों में कलर नहीं टिकता ज्यादा दिनों तक? लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.