How To: चाय के जिद्दी दाग ने छीन ली कपड़े की खूबसूरती? इस तरह करें रिमूव

How To: अगर आपके कपड़ों में चाय के दाग लग गए हैं और ये हट नहीं रहे हैं तो आपको इन घरेलु नुस्खों को जरूर अपनाना चाहिए. जब आप समय रहते इन तरीकों को अपनाते हैं तो आपको चाय के जिद्दी दाग से छुटकारा मिल सकता है.

By Saurabh Poddar | June 12, 2025 3:07 PM
an image

How To: कई बार ऐसा होता है कि हम चाय का मजा ले रहे होते हैं और यह हमारे कपड़ों पर गिर जाता है. जब ऐसा होता है तो ऐसे में सिर्फ चाय पीने का मजा ही खराब नहीं होता है बल्कि जिस कपड़े में चाय गिरी है वह भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है. कपड़ों पर लगे चाय के दाग से छुटकारा माना अपने आप में एक मुसीबत है और कई बार तो कई कोशिशों के बावजूद भी चाय के दाग से छुटकारा नहीं मिलता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके या फिर नुस्खे बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप काफी आसानी से चाय के जिद्दी दाग से छुटकारा पा सकते है. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

ठंडे पानी का इस्तेमाल

अगर आपके कपड़े पर चाय का दाग लग जाए तो आपको जितनी जल्दी हो सके इसमें ठंडा पानी डालना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको चाय के जिद्दी से जिद्दी दाग से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

कपड़े पर जैसे ही चाय गिरे आपको बिना देरी किये उस जगह पर थोड़ा सा पानी और बेकिंग सोडा डालकर उसे रगड़ना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको चाय के दाग से छुटकारा मिल सकता है. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि आपको इसका इस्तेमाल रंगीन कपड़ों पर नहीं करना है.

विनेगर का करें इस्तेमाल

जब कपड़े पर चाय गिर जाए तो ऐसे में आपको वाइट विनेगर और लिक्विड डिटर्जेंट को बराबर मात्रा में मिलाकर इसका इस्तेमाल उस जगह पर करना है जहां पर चाय का दाग लगा हुआ हो. इस पेस्ट को दाग के ऊपर डालकर रगड़ने से आपको इससे छुटकारा मिल सकता है. इस बात का ख्याल रखें कि आप इसका इस्तेमाल रंगीन कपड़े पर न करें.

क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल

अगर आपके सफेद कपड़ों में दाग लग गया है तो ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप सफेद कपड़े पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको चाय के दाग से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Remedy for Termites: दीमक की वजह से बर्बाद हो गए सभी फर्नीचर और लकड़ी की चीजें? इस तरह पाएं छुटकारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version