कहीं आपका लूफा भी तो नहीं है जर्म्स का अड्डा? जानें क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका
Hygiene Tips: अगर आप भी नहाते वक्त अपने शरीर को साफ करने के लिए लूफा का इस्तेमाल करते हैं और आपको इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है यह पता नहीं है, तो इस लेख में आपको लूफा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं.
By Tanvi | November 13, 2024 1:17 AM
Hygiene Tips: शरीर पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए ज्यादातर लोग लूफा का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख में आपको नहाते वक्त लूफा का सही तरीके से प्रयोग करना बताया जा रहा है, जिससे आप अपनी पर्सनल हाइजीन मेंटेन कर सकते हैं. जब आप लूफा पर साबुन या बॉडी वाश लगाकर, अपनी स्किन पर रगड़ते हैं तो इस पर ढेर सारे डेड स्किन सेल्स और गन्दगी बैठ जाती है जिससे लूफा में बैक्टीरिया के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप भी नहाते वक्त अपने शरीर को साफ करने के लिए लूफा का इस्तेमाल करते हैं और आपको इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है यह पता नहीं है, तो इस लेख में आपको लूफा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं.
घाव के आसपास लूफे को न रगड़ें, इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
सुरक्षित विकल्पों के लिए, नरम वॉशक्लॉथ पर विचार करें. जिन्हें साफ करना और बार-बार बदलना आसान हो या सिलिकॉन स्क्रबर जो बैक्टीरिया के निर्माण को रोकते हैं और साफ करने में आसान होते हैं, इनका इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं.
यदि आप शरीर को साफ करने के लिए लूफा का उपयोग करते हैं, तो बैक्टीरिया के जोखिम को कम करने के लिए इसे हर 2-4 सप्ताह में बदलें.