शादी की रेस में कौन है मोस्ट एलिजिबल? कमाई, सैलरी स्लैब और लड़कियों की पसंद पर बड़ा खुलासा

Indian Wedding Trends 2025: शादी में लड़कों की कमाई आज भी एक बड़ा फैक्टर मानी जाती है. शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट ‘इंडियाज मोस्ट एलिजिबल’ में खुलासा हुआ है कि अच्छी सैलरी वाले लड़कों की डिमांड ज्यादा है. जानें शादी में सैलरी स्लैब, कमाई और लड़कियों की पसंद का सच और क्यों बढ़ता जा रहा है लड़कों पर कमाने का दबाव.

By Sameer Oraon | June 21, 2025 7:24 PM
an image

Indian Wedding Trends 2025: भारतीय समाज में लंबे समय से यह धारणा रही है कि शादी के लिए लड़की को संस्कारी और लड़के को वेल सेटल्ड होना जरूरी है. हालांकि समय के साथ हुए बदलाव के कारण अब लड़कियां अब न सिर्फ अच्छा कमा रही है बल्कि कई बड़े पदों पर कार्यरत भी है. लेकिन आज भी शादी के वक्त लड़कों की सैलरी बहुत मैटर करती है. यही कारण है कि शादी के लिए लड़कों पर अच्छा कमाने का प्रेशर पहले से ज्यादा बढ़ गया है. इसका खुलासा शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट ‘इंडियाज मोस्ट एलिजिबल’ में हुआ है. लड़कियां शादी के लिए लड़के की सैलरी को लेकर बहुत सचेत रहती हैं. जितनी ज्यादा सैलरी, उतना ही अच्छा उसके पास विकल्प. अगर आप भी शादी के लिए पार्टनर तलाश रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि सिर्फ प्यार और केयर नहीं, आपकी कमाई भी आपकी एलिजिबिलिटी तय कर रही है.

शादी में पैसे की अहमियत क्यों?

शादी सिर्फ दो लोगों का रिश्ता नहीं होता, यह एक नए परिवार की शुरुआत होती है. ऐसे में पैसे से ही परिवार की जरूरतें, जिम्मेदारियां और शौक पूरे होते हैं. इसलिए शादी से पहले लड़के की आमदनी और आर्थिक स्थिति की जांच अक्सर परिवारों की प्राथमिकता बन जाती है. प्यार और तालमेल तो जरूरी है ही, लेकिन डिमांड को पूरा करने के लिए पैसे का होना भी उतना ही जरूरी माना जाता है.

Also Read: Research: कॉफी केवल ताजगी ही नहीं देता, हमारी उम्र भी लंबी करता है, रिसर्च से हुआ खुलासा

क्या पैसों के कारण टूट सकते हैं रिश्ते?

पैसे को लेकर तनाव आज भी तलाक की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. कई बार आर्थिक तंगी के कारण पार्टनर और बच्चों की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में उस इंसान के पास कर्ज लेने की नौबत आ जाती है. इस कारण रिश्तों में खटास आना लाजमी है. कई बार यह तनाव इतना बढ़ जाता है कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है.

लड़कों पर क्यों होता है ज्यादा कमाने का दबाव?

हमारे समाज में पुरुष को पारंपरिक रूप से आर्थिक स्थिति को बेहतर करने वाला माना गया है. भले ही महिलाएं समय के साथ अब फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो चुकी है, फिर भी ज्यादातर लड़कियां ऐसे पुरुष को चुनना चाहती हैं जो उनसे अधिक कमाने वाला और पढ़ा-लिखा हो. कई लड़कियां इस बात को लेकर सहज नहीं हो पाती है कि उनका पार्टनर उनसे कम सैलरी गुजारा कर रहा हो.

कितनी सैलरी वाले लड़के होते हैं लड़कियों की पसंद?

शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट बताती है कि जिन लड़कों की सालाना सैलरी 7 से 10 लाख रुपये के बीच है, वे अन्य की तुलना में 7 फीसदी अधिक पसंद किए जाते हैं. जबकि 30 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले पुरुषों की डिमांड सबसे ज्यादा है. सैलरी का स्लैब जितना ऊपर जाता है, शादी के लिए एलिजिबिलिटी उतनी बढ़ती है.

सिर्फ पैसा नहीं, ये खूबियां भी बनाती हैं लड़कों को परफेक्ट हसबैंड

हालांकि लड़कियां सिर्फ अच्छी कमाई नहीं देखतीं, वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनको समझने वाला और सपोर्टिव होना चाहिए. ऐसा शख्स जो उनकी पसंद-नापसंद की कद्र करने के साथ साथ सम्मान और प्यार दें. जब भी मुश्किल वक्त आए एक बेस्ट फ्रेंड की तरह साथ निभाए. रिश्तों में भरोसा, समझदारी और सपोर्टिव नेचर आज भी उतना ही जरूरी है जितना पैसा.

Also Read: पीरियड्स के समय महिलाएं अक्सर करती हैं ये 5 गलतियां, जान लें वरना परेशानी हो जाएगी दोगुनी

Disclaimer: हमारी यह खबर सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version