Indira Gandhi Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 38वीं पुण्यतिथि है. इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. 31 अक्टूबर की तारीख भारत के इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है.
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज हम आप को उनके जीवन से जुड़ी ऐसी बातें बताएंगे जिसे आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे और इंदिरा गांधी के उन महत्वपूर्ण फैसलों पर आप को भी गर्व होगा.
इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
1- 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 तक अपनी हत्या होने तक देश की प्रधानमंत्री रहीं.
2- इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था.वह देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एकमात्र संतान थीं.
3 – बैंकों का राष्ट्रीयकरण : प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1969 में देश के 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया.उस समय कांग्रेस में दो गुट थे इंडिकेट और सिंडिकेट और इंडिकेट की नेता इंदिरा गांधी थीं.इंदिरा गांधी का कहना था कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण की बदौलत ही देश भर में बैंक क्रेडिट दी जा सकेगी.
4- इंदिरा का नाम उनके दादा पंडित मोतीलाल नेहरू ने रखा था.जबकि उनके पिता पंडित जवाहरलाल नेहरु उन्हें प्रियदर्शिनी के नाम बुलाया करते थे.
5- इंदिरा गांधी बचपन से भारत की आजादी के लड़ाई में कूद गई थी और उन्होंने अपने हमउम्र बच्चों के साथ एक वानर सेना बनाई जिसका उद्देश्य देश की आजादी के लिए लड़ रहे क्रांतिकारी एवं आंदोलनकारियों तक गुप्त सूचनाएं पहुंचाना था.
6- इंदिरा गांधी के खिलाफ 1967 के आम चुनावों में कई पूर्व राजे-रजवाड़ों ने सी.राजगोपालाचारी के नेतृत्व में स्वतंत्र पार्टी का गठन लिया था.इनमें से कई कांग्रेस के बागी भी थे.इस कारण इंदिरा ने प्रिवीपर्स समाप्ति का संकल्प ले लिया.1971 के चुनावों में सफलता के बाद इंदिरा ने संविधान में संशोधन कराया राजा-महाराजाओं के प्रिवीपर्स की समाप्ति दी.
7- इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगा दिया था.इसका जनता ने माकूल जवाब दिया.1977 में इमरजेंसी हटा ली गई और आम चुनाव हुए जिसमें इंदिरा गांधी की सबसे बुरी हार हुई थी.
8- इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई थी जब भारत पाकिस्तान के बीच तीसरे युद्ध ने इतिहास भी बदल दिया.इंदिरा के कुशल नेतृतव में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धुल चटा दिया जबकि पाकिस्तान के पीछे अमेरिका का हाथ था.
9 – फिरोज और इंदिरा गांधी एक साथ आजादी के आन्दोलन में कूदे थे वहां से उनकी नजदीकियां बढ़ी और 1942 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई हुई थी फिरोज और इंदिरा की शादी.
10- इंदिरा गांधी के ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए उन्हें जाना जाता है जिसने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को अलग खालिस्तान की मांग करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके समर्थकों के चंगुल से छुड़वाया था.इस ऑपरेशन में सैकड़ो लोगों की मौत हुई थी, ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद उनके अपने ही सुरक्षा कर्मियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी.
11- सीआईए के रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी साल 1981 में पाकिस्तान के सभी परमाणु ठिकानों को नेस्तनाबूद करना चाहती थी.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई