International Joke Day 2025: आज मनाया जाता है इंटरनेशनल जोक डे, इस मौके पर भेजें अपनों को ये स्पेशल मैसेज
International Joke Day 2025: आज कल के टाइम में तनाव बहुत बढ़ गया है और इस वजह से मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है. लाइफ को मजे से जीने के लिए हंसी मजाक का होना भी जरूरी है. आज यानी 1 जुलाई को हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस (International Joke Day) मनाया जाता है. इस खास दिन अपनों को भेजें ये मैसेज.
By Sweta Vaidya | July 1, 2025 11:55 AM
International Joke Day 2025: जिंदगी में उतार-चढ़ाव लगा रहता है और सुख दुख भी लगा रहता है. आज कल के टाइम में तनाव बहुत बढ़ गया है और इस वजह से मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है. लाइफ को मजे से जीने के लिए हंसी मजाक का होना भी जरूरी है. इस तरह के हल्के पल जीवन को और भी खूबसूरत बना देते हैं. हर वर्ष 1 जुलाई को इंटरनेशनल जोक डे यानी अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस (International Joke Day) को मनाया जाता है. हंसी के माध्यम से आप मेल जोल को बनाए रख सकते हैं और तनाव को भी जीवन से दूर कर सकते हैं. इस खास मौके पर आप अपने चाहने वालों को जोक्स और ये संदेश भेज सकते हैं.
International Joke Day 2025 Wishes
चुटकुले सुनाओ, हंसी उड़ाओ, और टेंशन को छुट्टी पर भेज दो.
Happy International Joke Day 2025.
हंसते रहो, मुस्कराते रहो, क्योंकि मजाक में ही जिंदगी का असली स्वाद है.
Happy International Joke Day 2025.
जो दोस्त हंसी बांटे, वही असली खजाना होते हैं तुम उनमें से एक हो.
Happy International Joke Day 2025.
आज तुम्हें वो हंसी भेज रहा हूं, जो तुम्हारे चेहरे पर सबसे प्यारी लगती है.