Is Anjeer Non-vegetarian: क्या अंजीर सचमुच है नॉन-वेजेटेरियन? जानें सच्चाई और वैज्ञानिक तथ्य
अंजीर को नॉन-वेजेटेरियन क्यों कहा जाता है? जानें इसके पीछे की वैज्ञानिक प्रक्रिया और सच.
By Pratishtha Pawar | November 24, 2024 6:03 PM
Is Anjeer Non-vegetarian: अंजीर (Anjeer), जिसे हम सभी एक हेल्दी और स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट के रूप में जानते हैं, कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह फल कैल्शियम, फाइबर और आयरन का अच्छा स्रोत है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ लेखों में इसे नॉन-वेजेटेरियन बताया जा रहा है, जिससे लोगों के मन में संशय पैदा हो गया है. क्या वास्तव में अंजीर नॉन-वेजेटेरियन है, या यह केवल एक भ्रांति है? आइए इस पर चर्चा करें और इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण समझें.
अंजीर और इसका विकास प्रक्रिया
अंजीर एक विशेष प्रकार का फल है, जिसे “स्यूडोफ्रूट” कहा जाता है. यह एक फ्लावरिंग पौधा है, जिसका मतलब है कि इसके अंदर फूल होते हैं. अंजीर के फूल बाहर से दिखाई नहीं देते क्योंकि ये इसके अंदर ही विकसित होते हैं. अंजीर का परागण (pollination) एक खास प्रकार की ततैया, जिसे “फिग वॉस्प” कहा जाता है, के माध्यम से होता है.
ततैया और अंजीर का संबंध
फिग वॉस्प अंजीर के अंदर प्रवेश करके उसमें अंडे देती है. अंडे देने की प्रक्रिया के दौरान कुछ ततैया अंदर ही मर जाती हैं. हालांकि, अंजीर में मौजूद एंजाइम “फाइसिन” इस मृत ततैया को तोड़कर उसका पूरी तरह से अवशोषण कर लेता है. इसका मतलब है कि जब हम अंजीर खाते हैं, तो उसमें ततैया का कोई भौतिक अंश नहीं होता, बल्कि वह फल में ही घुल-मिल जाता है.
इस प्रश्न का उत्तर निर्भर करता है कि आप इसे किस दृष्टिकोण से देखते हैं.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से: चूंकि ततैया का कोई ठोस हिस्सा अंजीर में नहीं रहता, इसे शाकाहारी माना जा सकता है.
आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण से: कुछ लोग यह मान सकते हैं कि चूंकि एक जीव की भागीदारी अंजीर के निर्माण में होती है, इसलिए यह नॉन-वेजेटेरियन हो सकता है.
अंजीर के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Fig)
यह बहस से परे है कि अंजीर एक बेहद स्वास्थ्यवर्धक फल है. यह कब्ज, हड्डियों की कमजोरी, और एनीमिया जैसी समस्याओं के लिए फायदेमंद है. अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं.
अंजीर को नॉन-वेजेटेरियन कहना पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि इसका नॉन-वेज होने का आधार ततैया की प्राकृतिक भूमिका है, जो वैज्ञानिक दृष्टि से तर्कसंगत नहीं है. यह फल पोषण का खजाना है और इसे अपनी डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद है. अतः इसे खाने से पहले किसी भी अफवाह पर ध्यान देने से बचें और वैज्ञानिक तथ्यों को समझें.