ईसबगोल के फायदे
- पाचन तंत्र करता है मजबूत: ईसबगोल में फाइबर भरपूर मात्रा में होती है जो पेट की सफाई में मदद करता है और गैस, एसिडिटी व कब्ज को दूर करता है.
- कब्ज में फायदेमंद : जो लोग रोज सुबह या रात को पेट साफ न होने की शिकायत करते हैं उनके लिए ईसबगोल रामबाण है. यह मल को नरम बनाता है और आंतों की सफाई करता है.
- ब्लड शुगर करता है कंट्रोल : डायबिटीज के मरीजों के लिए ईसबगोल बहुत फायदेमंद है. यह भोजन के बाद ब्लड शुगर की अचानक बढ़त को रोकता है.
- वजन घटाने में करता है मदद: खाना खाने से पहले ईसबगोल लेने से पेट भरा हुआ महसूस होता है जिससे आप कम खाते हैं और वजन घटाने में मदद मिलती है.
ईसबगोल कैसे करें सेवन
- 1 गिलास गुनगुने पानी या दूध में 1 चम्मच ईसबगोल मिलाएं.
- खाने से 30 मिनट पहले या सोने से पहले सेवन करें.
- तुरंत पी जाएं क्योंकि ईसबगोल पानी में गाढ़ा हो जाता है.
- चाहें तो थोड़ा शहद या नींबू भी मिला सकते हैं स्वाद के लिए.
ईसबगोल लेने में सावधानियां
- ज्यादा मात्रा में सेवन न करें .रोजाना 1 से 2 चम्मच ही लें.
- पानी की मात्रा बढ़ाएं वरना उल्टा कब्ज हो सकता है.
- किसी दवा के साथ ईसबगोल लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Also Read : Sadabahar For Diabetes: क्या सदाबहार के पत्ते कर सकते हैं डायबिटीज को कंट्रोल,जानें आयुर्वेदिक उपाय
Also Read : Clove Water Benefits: सुबह-सुबह लौंग का पानी पीने से होंगे ये जबरदस्त फायदे, जानें कैसे
Also Read : Summer Water Intake Tips: गर्मियों में भी अगर आप कम पानी पी रहें हैं तो हो जायें सावधान
Also read : केमिकल टूथपेस्ट को कहें अलविदा,पीले दांत और बदबू से निजात दिलाएंगे ये 5 आयुर्वेदिक मंजन
also read : Health Tips : क्या आपको भी सर्दियों में लगती है गर्मी, तो हो जायें सावधान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.