Jal Jeera: गर्मी में रखना चाहते है खुद को तरोताजा, तो घर पर बनाएं चटपटा जलजीरा
Jal Jeera: अगर आप गर्मी में स्वाद से भरा और सेहत के लिए कुछ अच्छा पीने का सोच रहे हैं, तो जल जीरा बेहतर आपके लिए ऑप्शन है. चलिए जानते है घर में जल जीरा बनाने की विधि.
By Priya Gupta | May 8, 2025 1:29 PM
Jal Jeera: जल जीरा एक देसी ठंडा पानी है, जिसे पीने के बाद गर्मी से राहत मिलता है और थकान भी दूर होती हैं. जल जीरा पीने के बाद पेट भी हल्का महसूस होता है. इसका स्वाद थोड़ा खट्टा, थोड़ा तीखा और बहुत मजेदार होता है. जब भी हम इसे ठंडा-ठंडा पीते हैं तो ऐसा लगता है जैसे शरीर को अंदर से ठंडक मिल रही हो. गर्मियों में इसे हर लोग पीना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में जल जीरा पानी बनाने के बारे में बताने जा रहें है, जिसे गर्मी में पीने से शरीर को ठंडक और ऊर्जा महसूस होती हैं.