Janmashtami 2024 Dress Idea: जन्माष्टमी यानि कृष्ण जी के जन्मदिवस का त्योहार इस साल 26 और 27 अगस्त को मनाया जाने वाला है., जिसकी तैयारियां चारों ओर शुरू हो गई हैं. बाजार में भी जन्माष्टमी की हलचल दिख रही है, पूरा बाजार बाल-गोपाल के परिधानों और उनके शृंगार में इस्तेमाल होने वाली चीजों से जगमगाता हुआ नजर आ रहा है, इस शुभ माहौल में हर कोई यह चाहता है कि वो बस कृष्ण की भक्ति में रम जाए. लोग कृष्ण के करीब महसूस करने के लिए खुद को ब्रजवासी के रूप देखना पसंद करते हैं और महिलायें भी खुद को राधा और गोपियों के रूप में सजाती हैं. इस लेख में आपको जन्माष्टमी के दिन खुद को कैसे सजाया जाए, इसके कुछ आसान टिप्स दिए जा रहें हैं.
संबंधित खबर
और खबरें