Janmashtami 2024 Dress Idea: इस जन्माष्टमी अपने बच्चे को दें बाल-गोपाल जैसा रूप

Janmashtami 2024: इस लेख में आपको अपने बच्चे को बाल-गोपाल के रूप में सजाने के कुछ तरीकों का सुझाव दिया गया है, बाल-गोपाल के इन रूपों में आपका बच्चा बहुत प्यारा लगेगा.

By Tanvi | August 22, 2024 3:19 PM
feature

Janmashtami 2024: हर मां अपने बच्चे में बाल-गोपाल का रूप देखती हैं और जन्माष्टमी के दिन उनकी यह चाहत रहती है कि वो अपने बच्चे को कृष्ण के परिधानों में सजाकर, उनका रूप दें. इस वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार 26 और 27 अगस्त को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां हर जगह शुरू हो गई हैं. पहले सभी माताएं अपने बच्चे को बस बाल-गोपाल के रूप में देखने के लिए उन्हें कृष्ण की तरह तैयार करती थी, लेकिन अब जन्माष्टमी के दिन या जन्माष्टमी के आस-पास के दिनों में स्कूलों और जगह-जगह पर जन्माष्टमी से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें माताएं अपने बच्चों को कृष्ण के रूप में सजाकर ले जाती हैं. इस लेख में आपको अपने बच्चे को बाल-गोपाल के रूप में सजाने के कुछ तरीकों का सुझाव दिया गया है, बाल-गोपाल के इन रूपों में आपका बच्चा बहुत प्यारा लगेगा.

मुकुट और दुपट्टे का करें इस्तेमाल

अगर आपका बच्चा अभी बहुत छोटा है और फिर भी आप उसे इस जन्माष्टमी बाल-गोपाल के रूप में देखना चाहती हैं, तो आप केवल मुकुट और दुपट्टे की सहायता से एक बहुत ही प्यारा लुक बना सकती हैं. अगर आप इस लुक में अपने बच्चे का फोटो लेना चाहती हैं तो, बैकग्राउंड को कुछ मोर के पंख, मटके और बांसुरी से सजा सकती हैं. इस रूप में आपका बच्चा बहुत प्यारा लगेगा और कृष्ण जी से संबंधित चीजों के साथ फोटो भी बहुत अच्छी आएगी.

Also read: Janmashtami 2024: जानें जन्माष्टमी के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए

Also read: Janmashtami 2024: इस जन्माष्टमी कम सामग्रियों के साथ बनाएं गुड़ की खीर, यहां देखें रेसिपी

Also read: Peacock Mehndi Design: इस जन्माष्टमी आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगी ये मोर डिजाइन वाली मेहंदी

पहनाएं धोती-कुर्ता

अगर आपका बच्चा उम्र में थोड़ा बड़ा है और उसे धोती-कुर्ता पहनने में कोई परेशानी नहीं होगी तो आप इस जन्माष्टमी अपने बच्चे को धोती और कुर्ता पहना कर भी बाल-गोपाल का रूप दे सकते हैं. बच्चे के रूप को और निखारने के लिए आप उन्हें मुकुट, बाजू बंध और कुमकुम से भी सजा सकते हैं.

मेकप का करें इस्तेमाल

इस जन्माष्टमी अपने बच्चे को बाल-गोपाल का रूप देने के लिए आप उनके फेस पर मेकप का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन सबसे पहले आप जिस भी उत्पाद का अपने बच्चे पर इस्तेमाल कर रहे हों, उसकी शुद्धता की जांच कर लें और बहुत छोटे बच्चों पर थोड़ा भी मेकप का इस्तेमाल ना करें. अगर आपका बच्चा थोड़ा बड़ा है और मेकप में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद उसके लिए सेफ हैं तो इन्हें इस्तेमाल करके आप अपने बच्चे को बाल-गोपाल का बहुत प्यार और नटखट रूप दे सकते हैं.

Also read: Janmashtami 2024: इन दो तरीकों से से घर पर ही आसानी से बनाएं कृष्ण जी के लिए माखन

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version