Janmashtami 2024: इन दो तरीकों से से घर पर ही आसानी से बनाएं कृष्ण जी के लिए माखन
Janmashtami 2024: कृष्ण भगवान को बचपन से ही माखन खाना बहुत पसंद था, इसलिए उनके भक्त जन्माष्टमी के शुभ दिन पर उन्हें माखन का भोग जरूर चढ़ते हैं. इस लेख में आपको माखन बनाने के दो आसान तरीके बतलाए जा रहे हैं.
By Tanvi | August 20, 2024 4:39 PM
Janmashtami 2024: इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 और 27 अगस्त को मनाया जाने वाला है. यह दिन भाद्रपद महीने का आठवां दिन होता है, जिसे गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. यही वह शुभ दिन था, जब भगवान कृष्ण ने अपने मामा जोकि एक दुष्ट राजा था का वध करने के लिए पृथ्वी पर जन्म लिया था, इसलिए इसी दिन हर साल कृष्ण के भक्त उनके जन्मदिन को पूरी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाते हैं. वैसे तो कृष्ण भगवान को उनके भक्त कई नामों से पुकारते हैं, जिनमें से एक नाम माखन चोर भी है. कृष्ण भगवान को बचपन से ही माखन खाना बहुत पसंद था, इसलिए उनके भक्त जन्माष्टमी के शुभ दिन पर उन्हें माखन का भोग जरूर चढ़ते हैं. इस लेख में आपको माखन बनाने के दो आसान तरीके बतलाए जा रहे हैं.