Jaya Kishori Quotes : ऐसी शिक्षा किस काम की जो आपसे आपकी सरलता छीन ले- जया किशोरी के विचार

Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी के ये विचार जीवन में सच्चाई, सरलता और प्रेम का महत्व बताते हैं, और हमें अपने आचरण और विचारों को शुद्ध करने की प्रेरणा देते हैं.

By Ashi Goyal | April 13, 2025 11:21 PM
an image

Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी एक प्रसिद्ध संत, कथावाचक और प्रेरणादायक वक्ता हैं, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी और जीवन के गहरे सत्य के साथ लाखों लोगों को प्रभावित किया है. उनके उपदेशों में सरलता, प्रेम, और आत्म-ज्ञान की बातें होती हैं, जो जीवन को सुकून और शांति देने का संदेश देती हैं. वह भगवद भक्ति और जीवन को एक दिव्य दृष्टिकोण से देखने की प्रेरणा देती हैं. उनके विचारों से हम जीवन के वास्तविक उद्देश्य और उच्च नैतिकता को समझ सकते हैं:-

  • “ऐसी शिक्षा किस काम की जो आपसे आपकी सरलता छीन ले”
  • “जो जैसा होता है, उसे वैसा ही स्वीकार करें. यही जीवन का सबसे बड़ा सत्य है”
  • “मनुष्य को अपना जीवन उसी तरह जीना चाहिए जैसे वह दूसरों से चाहता है”
  • “सच्चे प्रेम में कोई स्वार्थ नहीं होता, यह सिर्फ देने का नाम है”
  • “जब आप किसी के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं, तो भगवान आपके साथ होता है”
  • “दूसरों की मदद करना और उनका भला करना ही सच्ची पूजा है”
  • “अपने दुखों से भागो नहीं, उन्हें स्वीकार करो और उनसे कुछ सिखो”
  • “जब तक आप खुद को नहीं समझेंगे, आप दुनिया को कैसे समझ पाएंगे”
  • “सत्य बोलना और सच्चाई का पालन करना ही सबसे बड़ा धर्म है”
  • “आपके कर्मों का फल हमेशा आपके साथ होता है, इसलिए अच्छे कर्म करो”

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी के ये कोट्स भर देते है गागर में भी सागर, पढ़िये

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : समन्दर खारा है, खारा ही रहेगा, उसमें शक्कर न मिलाएं, पढ़िये ऐसे ही कोट्स

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : सुबह उठकर पढ़ना शुरू कर दीजिए जया किशोरी के ये कोट्स, दिन अच्छा रहेगा

जया किशोरी के ये विचार जीवन में सच्चाई, सरलता और प्रेम का महत्व बताते हैं, और हमें अपने आचरण और विचारों को शुद्ध करने की प्रेरणा देते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version