झारखंड का यह है गुमनाम साग, एक बार बनाकर खा लें, उंगलियां चाटते रह जाएंगे
Jharkhand Saag: झारखंड में कई ऐसे साग हैं जिसके बारे में बहुत से कम लोगों को जानकारी है. इसमें से एक बेंग साग भी है जो न सिर्फ खाने में फायदेमंद होता है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है.
By Sameer Oraon | May 3, 2025 5:00 PM
Jharkhand Saag, Beng Saag: झारखंड में 70 से अधिक किम्स के साग पाये जाते हैं जो न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि इसमें कई तरह के औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं. इनमें से कई ऐसे होते हैं जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. न ही इसका नाम कभी लोगों ने सुना है. एक ऐसा ही साग है जिसे लोग बेंग साग के नाम से जानते हैं. यह झारखंड ग्रामीण इलाकों में बेहद फेमस है. इसे आलू के साथ बनाने से न सिर्फ इसका स्वाद दोगुणा हो जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है.