Karela Fry Recipe: अब करेला नहीं लगेगा कड़वा, ट्राई करें ये फ्राई पकौड़ा रेसिपी
Karela Fry Recipe: क्या आप भी करेला खाना पसंद नहीं करते, तो ये रेसिपी आपके लिए है. आज हम इस लेख में करेला फ्राई पकौड़ा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खाने के बाद आप भी रोज इसे बनाना चाहेंगे.
By Priya Gupta | June 16, 2025 2:55 PM
Karela Fry Recipe: करेला एक ऐसी सब्जी है जिसे बहुत से लोग खाना पसंद नहीं करते हैं. क्योंकि, इसका स्वाद बहुत कड़वा होता है. जब भी घर में करेला बनता है, कई लोग मुंह बना लेते हैं या साफ-साफ मना कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं करेल हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है? करेला खून साफ, डायबिटीज और पाचन शक्ति को मजबूत बनाने के लिए बहुत लाभकारी हैं. तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में करेला का पकौड़ा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खाते समय आपको कड़वापान नहीं लगेगा. ऐसे में अगर आने से एक बार बना लिया, तो जरूर घर पर बार-बार बनाना चाहेंगे.