Karwa Chauth: पार्लर जाने का अब टाइम कहां, Don’t worry चुटकियों में पा सकती हैं परफेक्ट लुक,फॉलो करें ये टिप्स

करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं कई महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर जाकर रेडी होने का प्लान बनाया. इनमें कई तो तैयार हो गई हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होंगी जिन्हें दिन भर की व्यस्तता के कारण पार्लर जाने का टाइम नहीं मिला. तो यहाँ कुछ टिप्स हैं जिसे अजमाकर आप पार्लर लुक को भी फेल कर सकती हैं.

By Meenakshi Rai | November 1, 2023 6:28 PM
an image

करवा चौथ पर जब आपके पास मेकअप करने के लिए बहुत अधिक टाइम नहीं हो और महंगे ब्यूटी मेकअप प्रोडक्ट नहीं ले पाई हैं तो चिंता नहीं करना. कुछ ट्रिक्स हैं जिसे अजमाकर आप पार्लर जैसा तैयार हो सकती हैं.

करवा चौथ के मौके हर महिलाएं सुंदर दिखना चाहती हैं और उसका उत्साह भी अलग होता है. ऐसे में जब ज्यादा टाइम नहीं हो तो केवल काजल, लिपस्टिक और फाउंडेशन से भी आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

चेहरे पर हाईलाइटर के लिए अपने फेस ऑयल को फाउंडेशन में मिक्स करके फेस पर लगाए इससे आपको इल्यूमिनेटर वाला ग्लो मिलेगा और आप करवा चौथ पर चांद की तरह चमकेंगी.

आप अगर क्रीम ब्लश नहीं ले पायी हैं तो लिपस्टिक से इसका काम कर सकती हैं इसे थोड़ा सा लेकर गालों पर लगाएं और उंगलियों की मदद से अच्छे से फैला लें ये आपको क्रीम ब्लश का लुक देगा.

करवा चौथ की तैयारी में आईब्रो बनवाना भूल गईं तो परेशान मत हो. फेस को परफेक्ट शेप देने के लिए आईब्रो जेल नही है तो ग्लिसरीन को हल्का सा ब्रश पर लगाएं और उसे आईब्रो पर इस्तेमाल करें

परफेक्ट पाउट शेप लिप्स को शेप देने के लिए आप अपने आई ब्रो पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. लिप्स शेप देने के बाद इसमे लिपस्टिक को भरें. ऐसा करने से आपके होंठ भरे हुए दिखेंगे.

सारे मेकअप एक तरफ और आंखों का मेकअप एक तरफ, दरअसल कजरारी आंखें आपके दिल की बात आपके पिया तक बिना बोले ही पहुंचा देती हैं इसलिए आंखों का भी फटाफट मेकअप करें.

अगर आपका आई शैडो अगर खत्म हो गया है तो आई मेकअप के लिए ब्राउन और पिंक शेड की लिपस्टिक भी यूज कर सकती हैं. दोनों को मिक्स कर आंखों के इनर और आउटर कॉर्नर अच्छे से लगाएं .

ये तो हो गई मेकअप की बात, अगर आपको वाकई सबसे सुंदर लगना है तो चेहरे पर बढ़िया सी मुस्कान जरूर रखिए. क्योंकि मुस्कान से बेहतर कोई मेकअप नहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version