कोफ्ते के लिए सामग्री
- कच्चे केले – 3 मध्यम आकार के (उबले और मैश किए हुए)
- सिंघाड़े का आटा / अरारोट – 2 टेबल स्पून
- हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
- अदरक – 1 टीस्पून (कद्दूकस किया हुआ)
- काली मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
- सेंधा नमक – स्वादानुसार
- धनिया पत्ती – 1 टेबल स्पून (बारीक कटी हुई)
- घी या मूंगफली का तेल – तलने के लिए
ग्रेवी के लिए
- टमाटर – 2 (प्योर कर लें)
- दही – 2 टेबल स्पून (फेंट लें)
- जीरा – ½ टीस्पून
- सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
- काली मिर्च – ¼ टीस्पून
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
- देसी घी – 1 टेबल स्पून
बनाने की विधि (कोफ्ता तैयार करना)
- सबसे पहले उबले हुए कच्चे केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें.
- इसमें सिंघाड़ा आटा, अदरक, हरी मिर्च, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और धनिया पत्ती डालकर अच्छे से मिलाएं.
- मिक्सचर से छोटे-छोटे बॉल्स या टिक्की जैसा आकार बनाएं.
- अब इन कोफ्तों को घी या तेल में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- कुरकुरे और गोल्डन कोफ्ते तैयार हैं. इनको किचन पेपर पर निकाल लें.
ग्रेवी तैयार करना (अगर बनाना चाहें तो)
- कढ़ाही में देसी घी गरम करें. उसमें जीरा डालें.
- अब हरी मिर्च डालें और फिर टमाटर की प्यूरी डालकर भूनें.
- मसाले डालें – सेंधा नमक, काली मिर्च.
- अब इसमें फेंटा हुआ दही डालें और अच्छे से पकने दें.
- जब घी अलग होने लगे तो ग्रेवी तैयार है.
- सर्व करने से ठीक पहले गरम ग्रेवी में कोफ्ते डालें.
- ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमागरम परोसें.
Also Read : Atta Gur Cookies Recipe: बिना ओवन और मैदा के ऐसे तैयार करें हेल्दी अट्टा गुड़ कुकीज
Also Read : Pizza Dhokla Recipe: बोरिंग नाश्ते को कहें बाय-बाय, ट्राय करें पिज्जा ढोकला
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार
Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी