Kiara Advani Inspired Lehenga Look: शादी में सबकी नजर टिकेगी सिर्फ साली पर! ट्राई करें कियारा के ये 3 लहंगा डिजाइन
शादी में सभी की नजरें आप पर टिकेंगी! ट्राई करें कियारा के ये 3 लहंगा डिज़ाइन – पिंक क्लासी, बोल्ड ब्राउन और ट्रेंडी नेट स्पार्कल.
By Pratishtha Pawar | February 22, 2025 3:41 PM
Kiara Advani Inspired Lehenga Look sister-in-law: शादी का सीजन आते ही लड़कियों में लहंगा और एथनिक वियर का क्रेज बढ़ जाता है. खासतौर पर जब आप दुल्हन की बहन या साली हों, तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि आप ऐसा लुक चुनें जो सबकी नजरें आप पर टिकाए रखे. अगर आप इस बार शादी में अलग और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो कियारा के इन 3 लहंगा डिजाइनों को जरूर ट्राई करें. ये डिजाइन न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि आपको शादी की शान बना देंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. पिंक क्लासी लहंगा
अगर आप एक सॉफ्ट और क्लासी लुक चाहती हैं, तो पिंक कलर का यह लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें हल्के एंब्रॉयडरी वर्क के साथ शिफॉन या सिल्क का इस्तेमाल इसे एलिगेंट लुक देता है. इस लहंगे को मैचिंग चोली और हल्के दुपट्टे के साथ पहनें. इसके साथ पर्ल ज्वेलरी और हाई हील्स आपके लुक को और भी ग्लैमरस बना देंगे. यह लहंगा हल्दी, संगीत या रिसेप्शन जैसे फंक्शन्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
ब्राउन कलर इस सीजन का नया ट्रेंड बन चुका है. अगर आप थोड़ा बोल्ड और हटकर दिखना चाहती हैं, तो यह लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इस लहंगे में भारी वर्क और मिरर डिजाइन इसे रिच और ग्रेसफुल बनाते हैं. इसके साथ डीप नेक चोली और कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा आपको शादी की स्टाइल क्वीन बना सकता है. इस लहंगे को हेवी गोल्डन ज्वेलरी और खुले बालों के साथ पहनें, जो आपके लुक को और निखारेगा.
अगर आप कुछ कूल और ट्रेंडी चाहती हैं, तो यह नेट स्पार्कल लहंगा आपके लिए है. इसमें लगे शिमर और गोटा पट्टी वर्क इसे एक मॉडर्न और यूनिक लुक देते हैं. यह लहंगा खासकर रात की शादी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है. इसके साथ आपको मिनिमल ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप अपनाना चाहिए. शाइनिंग हील्स और हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल आपके लुक को चार चांद लगाएंगे.
लहंगे के साथ मैचिंग क्लच और फुटवियर कैरी करना न भूलें.
लहंगे के डिजाइन के अनुसार हेयरस्टाइल का चुनाव करें.
मेकअप को ओकेजन और आउटफिट के हिसाब से सिंपल या ग्लैमरस रखें.
कियारा के ये तीन लहंगा डिजाइन हर शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं. इन डिजाइनों में से कोई भी लहंगा पहनकर आप पूरे फंक्शन की स्टार बन सकती हैं. तो देर किस बात की? इस शादी के सीजन में अपने लहंगे का चुनाव करें और सबकी नजरों का केंद्र बनें!