Kick Day Shayari : किक डे पर लगाएं ये मजेदार स्टेटस,एक्स को दिलाएं गुस्सा

Kick Day Shayari : हम आपके लिए कुछ शायरी और कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या अपने एक्स को भी शेयर कर सकते हैं.

By Shinki Singh | February 15, 2025 4:02 PM
an image

Kick Day Shayari : एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. यह वीक उन लोगों के लिए है जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है या जिनका दिल टूटा है. इस वीक में 16 फरवरी को किक डे मनाया जाता है. किक डे का अर्थ यह नहीं है कि आप अपने एक्स दोस्तों को किक मारें बल्कि यह दिन उन लोगों को अपने जीवन से दूर करने का है जो आपके लिए हानिकारक हैं. आप इस दिन अपना स्टेटस लगाकर अपने एक्स को अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए कुछ शायरी और कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या अपने एक्स को भी शेयर कर सकते हैं.

दिल ना दिल रहा, हो गया फुटबॉल,
आज कल हर कोई किक मार रहा है.
हैप्पी किक डे!

जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर ऐ दोस्त,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है.
हैप्पी किक डे!

जो दिमाग का दही करे,
उसे लात मारकर सही करे.
हैप्पी किक डे!

अब हम ना किसी का दिल दुखायेंगे,
अब हम ना किसी पर हक जमाएंगे,
अब खामोश रहकर ही जिंदगी बिताएंगे,
मुसीबतों को लात मार कर भगाएंगे.
हैप्पी किक डे

किक पड़ने का एक बहुत बड़ा फायदा है कि
अच्छे खासे बे-अक्ल को अक्ल आ जाती है,
सारी आशिकी माशूकी निकल जाती है.
हैप्पी किक डे

प्यार में आशिक तबाह होने को तैयार रहते हैं,
लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि
ये प्यार, इश्क, मोहब्बत के आधे-अधूरे अक्षर,
एक ठोकर खाने के बाद ही समझ आते हैं.
हैप्पी किक डे!

साथ चलते, सुख-दुख बांटते इस सफर में,
कहीं तुमसे कोई भूल हो जाए मेरे दोस्त,
तो वक्त रहते गलती सुधार लेना वरना,
मेरी एक किक के बाद तो
उठने की कोई उम्मीद नहीं.
हैप्पी किक डे!

जिम्मेदारियां जिंदगी में कितना भगाती है,
सुबह-सुबह इंसान को लात मार कर जगाती है.
हैप्पी किक डे!

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Anti-Valentine Week: टॉक्सिक रिश्तों से बाहर निकलें, एंटी वैलेंटाइन वीक के साथ

Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version