अगर आपका शरीर दे रहा है 4 अलार्म तो सावधान हो जाएं, नहीं तो चले जाएंगे मौत के मुंह में

Kidney Failure Signs: किडनी हमारे शरीर का बेहद जरूरी अंग है. अगर यह काम करना बंद कर दे तो जानलेवा स्थिति बन सकती है. इस लेख में जानिए किडनी फेल होने के 4 बड़े संकेत, जिन्हें अगर समय रहते पहचान लिया जाए तो आप खुद को बड़ी परेशानी से बचा सकते हैं. जानिए कैसे सूजन, पेशाब में बदलाव, थकान और सांस फूलना आपके शरीर की चेतावनी हो सकते हैं.

By Sameer Oraon | July 18, 2025 10:57 PM
an image

Kidney Failure Signs: किडनी हमारे शरीर का वो अहम अंग है. अगर यह फेल हो जाए तो इंसान मौत के मुंह में चला जाता है. लेकिन आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से किडनी धीरे धीरे खराब होने लगती है. अक्सर लोग किडनी खराब होने के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. अंत में स्थिति ये हो जाती है कि डॉक्टरों के लिए उसे बचाना मुश्किल हो जाता है. आज हम इस लेख में जानेंगे कि किडनी जब खराब हो जाती है तो वह क्या संकेत देती है.

शरीर में बार-बार सूजन आना

अगर आपके चेहरे, पैरों, टखनों या हाथों में बिना वजह बार-बार सूजन आ रही है तो यह किडनी फेल होने का संकेत हो सकता है. जब किडनी सही से काम नहीं करती, तो शरीर में मौजूद अतिरिक्त पानी और सोडियम बाहर नहीं निकल पाता, जिससे सूजन आने लगती है.

Also Read: Ayurvedic remedies of diabetes: अपने आहार के जरिये शुगर कंट्रोल में रख सकते हैं डायबिटीज रोगी, जानिए कैसा होना चाहिए आपका खानपान

पेशाब में बदलाव

किडनी की खराबी का सबसे पहला असर पेशाब पर दिखता है. पेशाब का रंग गहरा पीला या भूरा होना, झागदार पेशाब आना, जलन होना या बार-बार पेशाब आना. ये सभी संकेत किडनी के फेलियर की ओर इशारा करते हैं. कभी-कभी पेशाब में खून भी आ सकता है, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

हर वक्त थकान और कमजोरी

जब किडनी फेल होने लगती है, तो शरीर से टॉक्सिन्स और वेस्ट बाहर नहीं निकलते, जिससे शरीर में जहर बनने लगता है. इसका असर आपके ऊर्जा स्तर पर पड़ता है. आप बिना किसी शारीरिक मेहनत के भी थक जा रहे हैं और दिन प्रतिदिन कमजोरी का ऐहसास हो रहा है तो नींद पूरी नहीं हो पाती है.

सांस फूलना और भूख न लगना

किडनी के सही से काम न करने पर शरीर में फ्लूइड जमा होने लगता है. यह जब फेफड़े तक पहुंचता है तो सांस लेने में परेशानी होने लगती है. इसके साथ ही भूख में कमी आ जाती है और जी मिचलाने लगता है. कई बार लोगों को खाना देखते ही उल्टी जैसा महसूस होता है.

Also Read: Pregnancy Tips: क्या आप नहीं कर पा रहीं गर्भधारण ? एक्सपर्ट से जानिए क्या हो सकते हैं कारण

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. किसी भी मेडिकल संबंधी सलाह के लिए डॉक्टर से संपर्क करें. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version