Kitchen Hacks: ऐसे करें किचन सिंक को साफ, चमक से चौंधिया जाएंगी आंखें 

Kitchen Hacks: ज्यादा देर तक सिंक में बर्तन छोड़ने से बीमारियाँ पनपनी शुरू होती है. इसके लिए बेहद जरूरी है कि किचन के सिंक को साफ रखा जाए. चलिए फिर जानते हैं कुछ देसी नुस्खों से किचन के सिंक को कैसे साफ रखा जाए.

By Prerna | June 10, 2025 12:41 PM
an image

Kitchen Hacks: ऐसे करें किचन सिंक को साफ, चमक से चौंधिया जाएंगी आंखें  महिलों के लिए किचन किसी मंदिर से कम नहीं है. ऐसे में वो सोचती हैं कि जितना घर के बाकी सभी जगह साफ सुथरी रहती हैं वैसे ही किचन को भी रखा जाए. ये सिर्फ इसलिए नहीं की किचन खूबसूरत बल्कि इसलिए की घर वालों के सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़े. किचन में गंदगी रहने से बीमारियों की शुरुवात वहीं से होती है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है की जहां बीमारियों का घर बंता है उस जगह को साफ रखा जाए. जी हाँ हम बात कर रहे हैं किचन सिंक की, इमें दिन भर बर्तन पड़े रहते है और ज्यादा देर तक सिंक में बर्तन छोड़ने से बीमारियाँ पनपनी शुरू होती है. इसके लिए बेहद जरूरी है कि किचन के सिंक को साफ रखा जाए. चलिए फिर जानते हैं कुछ देसी नुस्खों से किचन के सिंक को कैसे साफ रखा जाए. 

ये हैं वो नुस्खें 

हर रोज करें स्क्रब

ये बेहद जरूरी है कि जब भी सिंक से सारे बर्तन को धो कर हटाएं तो उसे एक बार स्क्रब से साफ जरूर करें क्योंकि बर्तन धोने के बाद जितनी भी गंडग सिंक में बच जाती है. वो बाद बहुत ही ज्यादा दुर्गंध फैलाती है. जिसके कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आधा भारत नहीं जानता एल्युमिनियम फॉयल का सही इस्तेमाल, जान जाएगा तो चुटकियों में होंगे ये काम

सोडे पानी का इस्तेमाल

जब सिंक में पानी जमा होने लग जाए तो ये समझ जाना चाहिए कि सिंक की नाली में गंदगी जमा हो गई है. इसके लिए हफ्ते में एक बार गर्म पानी में सोडे को घोल कर सिंक में डालना चाहिए ताकि नाली में जमा सभी गंदगी बाहर निकाल जाए. 

नींबू का करें इस्तेमाल

सिंक में स्क्रब करने से पहले नींबू से पूरे सिंक को जरूर घिसे, क्योंकि नींबू गंदे जिद्दी दागों को हटा देता है और गंदी बदबू को भी दूर कर देता है. नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बदबू को दूर करने के साथ साथ सिंक को चमकदार भी रखते हैं. 

यह भी पढ़ें: Aloo ki Ras Wali Sabzi: बिना झंझट के कुछ मिनटों में बनाएं स्वाद से भरपूर रस वाली आलू की सब्जी

तेल रखें सिंक से दूर

सिंक में काभी भी तेल को नहीं डालना चाहिए, क्योंकि तेल डालने से सिंक में चिकनाहट आ जाती है. जिसके कारण सिंक में गंदगी आसानी से चिपक जाती है. इसके लिए गर्म पानी और सर्फ का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से सिंक की चिकनाहट दूर हो जाती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version