सही आम का चुनाव
आम का अचार बनाने के लिए आपको सही आम चाहिए. आप कच्चे, ताजे और सख्त आम का ही इस्तेमाल करें.
सही कंटेनर में स्टोर
अचार को लंबे टाइम तक खराब होने से बचाना है तो आप सही कंटेनर में इसे स्टोर करें. आप चीनी मिट्टी या फिर कांच के जार में इसे स्टोर करें. इस बात का खास ध्यान रखें कि जिस भी चीज में आप स्टोर कर रहे हैं उसको आप अच्छे से धो कर सुखा लें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अदरक को रखें लंबे टाइम तक फ्रेश, अपनाएं स्टोर करने के स्मार्ट तरीके
तेल और नमक का इस्तेमाल
अचार को लंबे टाइम तक सही रखना है तो आप इसमें नमक की मात्रा का ध्यान रखें. नमक डालने में कमी नहीं करें. तेल भी भरपूर मात्रा में आचार में डालें. नमक एक प्रिजर्वेटिव के तौर पर आचार को खराब होने से बचाता है.
मसालों को लेकर टिप्स
मसालों से ही अचार में स्वाद आता है. आप मसालों को अच्छे से सुखा लें और सूखे मसालों को पीस कर अचार में डालें. आम को भी काटने के बाद आप धूप में सुखाएं. इस बात का ध्यान रखें कि आम में नमी नहीं होनी चाहिए.
धूप में रखें
अचार को बनाने के बाद सूती कपड़े से ढककर धूप में रखें. ये स्टेप जरूरी है. अचार के जार को दिन में बीच में एक से दो बार हिलाते भी रहें.
स्टोर करने का तरीका
अचार जब तैयार हो जाए तब आप इसे ड्राई जगह पर रखें. अचार निकालते टाइम आप सूखे चम्मच का ही इस्तेमाल करें. इस बात का खास ध्यान दें कि कभी भी हाथ से या गीले चम्मच से अचार को नहीं निकालें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: गर्मियों में स्वादिष्ट और मलाईदार दही जमाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: इकट्ठा हो गए हैं घर पर एक साथ कच्चे आम, जल्द पकाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं