Latest Bangle Designs For Vat Savitri Vrat: साजन की होगी लंबी उम्र,वट सावित्री पर पहनें लाल-पीली कांच की चूड़ियां
Latest Bangle Designs For Vat Savitri Vrat: इस वट सावित्री व्रत के दौरान हाथों में खनकाये साजन के नाम की चूडी. देंखे लेटेस्ट डिजाइन.
By Shinki Singh | May 23, 2025 5:43 PM
Latest Bangle Designs For Vat Savitri Vrat: वट सावित्री व्रत का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन लाल और पीली कांच की चूड़ियां पहनकर वे अपने साजन की लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. पारंपरिक रंगों में सजी ये चूड़ियां न केवल शुभ मानी जाती हैं बल्कि आपकी सुंदरता में भी चार चांद लगाती हैं.
लाल और पीली कांच की चूड़ियां: लाल और पीली कांच की चूड़ियां पारंपरिक रूप से वट सावित्री व्रत में पहनी जाती हैं. इन चूड़ियों को आप एकसाथ पहन सकती हैं या इन्हें अन्य डिजाइनर चूड़ियों के साथ मिलाकर पहन सकती हैं.
मोर पंख डिजाइन वाली कांच की चूड़ियां: पीले या लाल रंग की कांच की चूड़ियों पर मोर पंख का हल्का पेंट या प्रिंट के जैसा होता है.हाथों को देती हैं एक रॉयल फील.
स्टोन वर्क चूड़ियां: स्टोन वर्क वाली चूड़ियां आपके हाथों को और भी आकर्षक बनाती हैं.इन चूड़ियों में लाल और पीले रंग के स्टोन वर्क का चयन करें.
कुंदन और मिनाकारी चूड़ियां:कुंदन और मिनाकारी वर्क वाली चूड़ियाँ पारंपरिक और भव्य दिखती हैं. इन चूड़ियों में लाल और पीले रंग को एक साथ मिलाकर पहनने पर बेहद खास लगता है.