Latest Hari Bindi: सावन और हरियाली तीज पर लगाएं ये हरी बिंदी, लगेंगी बहुत खूबसूरत

Latest Hari Bindi: सावन और हरियाली तीज में महिलाओं के लिए हरे रंग का विशेष महत्व होता है, वो हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं. इस लेख में कुछ हरी बिंदियों के कलेक्शन आपको दिखाए गए हैं.

By Tanvi | July 28, 2024 7:26 PM
an image

Latest Hari Bindi: सावन का महीना शुरू हो गया है और इस साल पूरे भारत में 7 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार भी मनाया जाएगा. इस पूरे दिन महिलाएं अपने पति के लंबे उम्र के लिए भगवान शिव और माता पार्वती से प्रार्थना करती हैं और पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को पूजा करती हैं. सावन और हरियाली तीज में महिलाओं के शृंगार का विशेष महत्व होता है. महिलाएं हरे रंग का शृंगार करना बहुत पसंद करती हैं, जिसमें हरे रंग के कपड़े, हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग की बिंदियां भी शामिल होती हैं. नीचे आपको कुछ नई हरी बिंदियों के कलेक्शन के बारे में बतलाया गया है.

महिलाएं क्यों लगाती हैं बिंदी

हिन्दू परंपरा के अनुसार बिंदी सुहागिन महिलाओं के शृंगार का एक अहम हिस्सा मानी जाती है. इसके महत्व के बारे में लोगों का मानना है कि बिंदी दोनों भावों के बीच लगाई जाती है, और जहां पर बिंदी लगाई जाती है उसे ध्यान का बिन्दु माना जाता है. इस जगह पर थोड़ा दबाने से हमारे दिमाग की नशों को आराम मिलता है और दिमाग शांत होता है.

Also read: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली

Also read: Fashion Tips: साड़ी पहनना लगता है मुश्किल तो फॉलो करें ये टिप्स

Also read: Sawan 2024: हरे रंग की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये रंग

यहां देखें बिन्दी का लेटेस्ट कलेक्शन

गोल बिंदी

अगर आपको गोल बिंदी लगाना पसंद है तो इस सावन और हरियाली तीज आप ये हरी गोल बिंदी जो अलग-अलग साइज में है आप ट्राइ कर सकती हैं.

लंबी बिंदी

अगर आपको लंबी और यूनीक बिंदी लगाना पसंद है तो आप ये बिंदी डिजाइन ट्राइ कर सकते हैं, ये आपको एक हटकर लुक देगा.

Also see: बच्चों में बोए ये 05 अच्छी आदतों के बीज, समाज के लिए बनेंगे आदर्श

यूनिक बिंदी डिजाइन

अगर आपको यूनीक और हटकर बिंदी लगाना पसंद है तो आपको ये बिंदी डिजाइन जरूर ट्राइ करने चाहिए, क्योंकि ये सामान्य नहीं हैं, जिस कारण ये लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version