Mehndi Design for Sawan, Hariyali Teej: सावन का सुहाना महीना आ गया है. इस महीने में हर महिला और लड़कियों की हथेलियां खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से सजती हैं. सावन में मेहंदी लगाना वर्षों से चला आ रहा है. जैसे बारिश के बिना सावन अधूरा लगता है, वैसे ही बिना मेहंदी के ये त्योहार भी फीका लगता है. ऐसे में आज हम इस लेख में आपके लिए लाए हैं मॉडर्न और सिम्पल मेहंदी डिजाइन जिसे आप इस सावन में लगाकर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. फिर चाहे आप तीज का त्योहार मना रही हों या रक्षाबंधन की तैयारी, ये डिजाइन्स हर मौके के लिए बेस्ट है. तो इस सावन, चलिए अपने हाथों को दें मोहब्बत, मॉडर्न और खूबसूरती डिजाइन का संगम.
संबंधित खबर
और खबरें