Mehndi Design: पिया के नाम रचाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, दूल्हे राजा की थम जाएंगी नजरें

Mehndi Design: अगर आप शादी में लगाने के लिए खास मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां आपको खूबसूरत ट्रेडिशनल डिजाइन मिलेंगे, जो आपके हाथों की खूबसूरती को और भी निखार देंगी.

By Priya Gupta | June 4, 2025 12:46 PM
an image

Mehndi Design: शादी की रस्में शुरू होते ही घर का माहौल एक अलग ही रौनक से भर जाता है और जब बात मेहंदी की हो, तो हर लड़की उसमें अपनी जगह ढूंढ लेती है. दुल्हन से लेकर उसकी सहेलियों तक, सबके हाथों में रंग बिखेरती मेहंदी, रिश्तों को और भी खास बना देती है. शादी में फुल हैंड ट्रेडिशनल पैटर्न्स के साथ-साथ मिनिमलिस्ट और अरेबिक स्टाइल डिजाइनों का ट्रेंड बढ़ जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में कुछ खास मेहंदी डिजाइन की फोटोज दिए गए हैं, जो कि हाथों को सुंदर बनाने के साथ खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.

दूल्हा, दुल्हन मेहंदी डिजाइन (Bridal Mehndi Design)

दूल्हा-दुल्हन की मेहंदी शादी की खुशियों को हथेलियों पर लगाने का सबसे अच्छा अवसर होता है. इसमें दुल्हन और दूल्हे की आकृति बनाई जाती है. इस डिजाइन में आप अच्छे और सुंदर फूल बना सकते हैं. 

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन (Latest Bridal Mehndi Design)

ये ब्राइडल मेहंदी डिजाइन में दुल्हन और दूल्हे के चेहरे की आकृति हथेलियों के बीचों बीच बनाई जाती है. इसमें चारों ओर आप पंखुड़ी जैसे पैटर्न, मोर के पंख, दूल्हा-दुल्हन के नाम के अक्षर बना सकते हैं.

यूनिक मेहंदी डिजाइन (Unique Mehndi Design)

दुल्हन को अपने शादी में सबसे सुंदर दिखना पसंद होता है, ये चाहती है कि उनकी मेहंदी भी सबसे सुंदर दिखे ऐसे आप इस तरह से सुंदर और यूनिक मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं. 

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन (Beautiful Mehndi Design)

इस मेहंदी में गुलाब, कमल, सूरजमुखी और बेलों की चित्र को अपने हाथों और पैरों बना सकते हैं. ये दुल्हन हो या दुल्हन की बहन हर कोई इसे अपने हाथों पर आसानी से बना सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version