Latest Silver Anklet Designs: हर कदम पर खनकेगी मोहब्बत की धुन, जब आप पहनेंगी ये लेटेस्ट सिल्वर एंकलेट
Latest Silver Anklet Designs : हर कदम पर खनकेगी प्यार की धुन. देखें खूबसूरत और रंग-बिरंगी मीना सिल्वर एंकलेट डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगी रॉयल.
By Shinki Singh | July 7, 2025 5:02 PM
Latest Silver Anklet Designs: पायल पहनना हर महिला को बेहद पसंद होता है.अगर आप भी कुछ अलग और लेटेस्ट डिजाइन की पायल ढूंढ़ रही है तो मीना वर्क वाली सिल्वर पायल आपके लिए परफेक्ट है.चलिए देखते हैं कुछ लेटेस्ट मीना पायल डिजाइनों को जो आपके हर लुक को बना देंगी और भी खास.
कलरफुल फ्लावर डिजाइन: इस पायल में मीना वर्क से छोटे-छोटे फूल बनाए जाते हैं. गुलाबी, नीला, हरा जैसे रंगों का इस्तेमाल होता है.ये पायल दिखने में बहुत नाजुक और सुंदर लगती है.
मिनिमल मीना पायल: ये डिजाइन उनके लिए है जो बहुत हैवी गहने नहीं पहनना चाहते है. पतली सिल्वर चैन पर हल्का मीना वर्क होता है जैसे एक छोटा सा पत्ता या तारा.
ओपन रिंग स्टाइल पायल: इस तरह की पायल में क्लासिक मीना वर्क होता है लेकिन इसकी शेप थोड़ी मॉडर्न होती है. खुले रिंग जैसे पैटर्न में यह स्टाइलिश दिखती है और आरामदायक भी होती है.
ब्राइडल मीना पायल : दुल्हनों के लिए डिजाइन की गई पायल जिसमें रेड, ग्रीन और गोल्डन मीना वर्क होता है. इसमें झुमके जैसे छोटे लटकन भी होते हैं जो चलने पर खनकते हैं.