Lauki Ka Bharta Recipe: लौकी से प्यार हो जाएगा, ट्राई करें ये स्वादिष्ट भर्ता रेसिपी!

Lauki Ka Bharta Recipe: लौकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है और इसका स्वाद काफी अच्छा होता है. आइए इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप लौकी का भर्ता बनाकर घरवालों को एक अलग स्वाद दे सकते हैं.

By Prerna | May 18, 2025 8:21 AM
an image

Lauki Ka Bharta Recipe: आमतौर पर लोगों को लौकी की सब्जी पसंद नहीं आती है. बच्चे हो या बड़े सभी लोग लौकी के नाम से भागते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लौकी की कुछ ऐसी भी रेसिपी है जो बच्चे भी दुबारा मांग कर खाते है. दरअसल लौकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है और इसका स्वाद काफी अच्छा होता है. आइए इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप लौकी  का भर्ता बनाकर घरवालों को एक अलग स्वाद दे सकते हैं. 

लौकी का भर्ता बनने की सामग्री

  • लौकी 500 ग्राम छील कर टुकड़ों में कटे हुए
  • अदरक लहसुन का पेस्ट 2 टिस्पून
  • बारीक कटी हुई हरी मिर्च 
  • टमाटर 2 बारीक कटे हुए 
  • जीरा ½ चम्मच 
  • हल्दी पाउडर ½ चम्मच 
  • धनिया पाउडर ½ चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर ½ चम्मच 
  • नमक स्वादानुसार 
  • तेल 1 चम्मच 
  • हर धनिया बारीक कटी हुई 

लौकी भर्ता बनाने की विधि

सबसे पहले लौकी को कुकर में डाल कर 1 सिटी लगाकर उसे ठंडा होने देंगें. इसके बाद इसे कुकर से निकाल कर मैश कर लेंगे. अब पैन में तेल गर्म करेंगे. इसमे जीरा दल कर उसे पकाएंगे, इसके बाद इसमें टमाटर को डालेंगे उसके बाद तब तक पकाएंगे जब तक टमाटर सॉफ्ट न हो जाए. इसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेट डाल कर मिलाएंगे. अब जब मसाला तेल छोड़ना शुरू कर दे तब उसमें मैश किए हुए कद्दू को मिलाएंगे. इसके बाद इसमें सारे मसलों को डाल देंगे और अच्छे से मिलाएंगे. अब इस ढककर धीमी आंच में पकने देंगे. इसके बाद इसमें बारीक कटे हुए धनिया को मिलाएंगे और गरमा-गरम रोटी के साथ परोसेंगे.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version