Lauki ke Chilke ki Sabzi: बेकार नहीं बेशकीमती है लौकी का छिलका,बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी भुजिया
Lauki ke Chilke ki Sabzi: जानिए कैसे बनाएं लौकी के छिलके की स्वादिष्ट और सेहतमंद भुजिया जो स्वाद में भी लाजवाब है और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद.
By Shinki Singh | May 7, 2025 4:55 PM
Lauki ke Chilke ki Sabzi: अक्सर हम सब्जियां बनाते वक्त उनके छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौकी का छिलका से भी एक टेस्टी और पौष्टिक सब्जी बनाई जा सकती है. न तो इसमें ज्यादा मसाले लगते हैं और न ही तेल लेकिन स्वाद में बेहद स्वादिष्ट होती है.लौकी के छिलकों में भरपूर मात्रा में फाइबर और आयरन होते हैं जो पाचन को सुधारते हैं और शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं.
सामग्री
लौकी के छिलके – 1 कप (बारीक कटे हुए)
सरसों का तेल – 1-2 टेबलस्पून
हींग – एक चुटकी
राई या पंचफोरन – ½ टीस्पून
हल्दी पाउडर – ¼ टीस्पून
हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी)
नमक – स्वाद अनुसार
चीनी – ½ टीस्पून (इच्छानुसार)
खसखस/पोस्तो (वैकल्पिक, भुना और पिसा हुआ) – 1 टीस्पून
हरा धनिया – सजावट के लिए
विधि
लौकी के छिलकों को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें.
एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करें.
उसमें हींग और राई/पंचफोरन डालें.
अब कटे हुए छिलके, हल्दी, हरी मिर्च और नमक डालें.अच्छे से मिलाएं.
धीमी आंच पर 10 से 12 मिनट तक भूनें जब तक छिलके नरम और हल्के क्रिस्पी न हो जाएं.
अंत में थोड़ा चीनी और पोस्टो पाउडर डालकर मिला लें.