Leftover Rice Idli: बिना मेहनत झटपट तैयार करें बचे हुए चावल से सॉफ्ट इडली
Leftover Rice Idli: रात के बचे हुए चावल फेंकने की बजाय आप उनसे स्वादिष्ट और सॉफ्ट इडली बना सकते हैं. इसे बनाने में मेहनत कम लगती हैं. तो चलिए जानते हैं बचे हुए चावल से इडली बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | May 27, 2025 6:08 PM
Leftover Rice Idli: अक्सर हमारे घरों में रात के बचे हुए चावल या तो फेंक दिए जाते हैं या फिर उन्हें फ्राई करके खा लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बचे हुए चावलों से आप स्वादिष्ट और नरम इडली बहुत ही आसानी से बना सकते हैं? इसे बनाने में न तो ज्यादा मेहनत लगती है और न ही इसे घंटों भिगोना पड़ता है. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में बचे हुए चावल से झटपट इडली बनाने के बारे में.