Latest Mehndi Design: ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन बनाएंगे आपके हाथों की खूबसूरती को और भी खास
Latest Mehndi Design: देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन जो हर मौके पर आपके हाथों को देंगी खास और स्टाइलिश लुक.
By Shinki Singh | July 16, 2025 6:31 PM
Latest Mehndi Design: घर में कोई भी पार्टी या फंक्शन हो मेहंदी हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. बदलते फैशन के साथ अब मेहंदी डिजाइन भी ट्रेंड में आ गए हैं जहां सिंपल, स्टाइलिश और मिनिमलिस्टिक पैटर्न सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
सिंपल बेल डिजाइन (Simple Floral Trail)
यह मेहंदी डिजाइन हथेली के एक साइड से उंगलियों तक जाती हुई फूलों और पत्तियों की बेल की तरह होती है. कम समय में लगाने वाली यह स्टाइलिश मेहंदी हर मौके के लिए परफेक्ट है.
अरबी स्टाइल (Arabic Mehndi Design)
आउटलाइन और खाली जगहों के साथ यह डिजाइन बेहद एलीगेंट और यूनिक लुक देता है. यह डिजाइन ज्यादा फैशनेबल लगता है और हाथों पर लंबा दिखाता है.
जाल वर्क और नेट पैटर्न (Jaal Work & Net Patterns)
बारीक और नाजुक जालीदार पैटर्न जो पूरे हाथ को कवर करते हैं जिससे ऐसा लगता है जैसे हाथों पर कोई सुंदर कपड़ा बुना गया हो. जाली पैटर्न के बीच-बीच में छोटे फूल या पत्तियां जोड़कर इसे और आकर्षक बनाया जाता है.
मॉडर्न मंडला डिजाइन (Modern Mandala Designs)
मंडला डिज़ाइन हमेशा से लोकप्रिय रहे हैं लेकिन अब इनमें आधुनिक ट्विस्ट आ गए हैं. हथेली या हाथ के पिछले हिस्से के बीच में एक बड़ा, खूबसूरत मंडला जो चारों ओर से जटिल पैटर्न से घिरा होता है जाे देखने में बेहद ही खूबसुरत लगता है.