Linen Saree Latest Design: जानिए 2025 के लेटेस्ट लिनेन साड़ी डिजाइन और फैशन ट्रेंड्स जो इस गर्मी में आपके स्टाइल को नया आयाम देंगे.
By Shinki Singh | June 18, 2025 2:25 PM
Linen Saree Latest Design: गर्मी का मौसम आते ही हर किसी की पहली चाहत होती है स्टाइल में रहना लेकिन बिना किसी परेशानी के. ऐसे में लिनेन साड़ियां फैशन की दुनिया में एक बार फिर से छा गई हैं. हल्के, हवादार और नेचुरल फेब्रिक से बनी ये साड़ियां न सिर्फ गर्मी में आराम देती हैं बल्कि आपको एक ट्रेंडी और एलिगेंट लुक भी देती हैं.
चाहे ऑफिस हो या पार्टी ये साड़ियां हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो रही हैं. आइए जानते हैं इस साल के सबसे ट्रेंडिंग और खूबसूरत लिनेन साड़ी डिजाइन के बारे में.
पेस्टल और अर्थी टोन: हल्के पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, स्काई ब्लू, लैवेंडर, पीच और अर्थी टोन जैसे बेज, ऑफ-व्हाइट, ऑलिव ग्रीन की डिमांड काफी ज्यादा है.ये रंग आंखों को सुकून देते हैं और गर्मी के लिए परफेक्ट हैं.
जरी बॉर्डर और एम्ब्रॉयडरी: कई डिाइनर अब लिनेन साड़ियों में सटल जरी बॉर्डर या हल्की एम्ब्रॉयडरी का काम कर रहे हैं जो आपको पार्टी या सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए भी परफेक्ट लुक देता है.
डिजाइनर ड्रेप्स और बेल्टेड साड़िया : यूथ के बीच बेल्ट के साथ स्टाइलिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है जो साड़ी को मॉडर्न लुक देता है. इसके साथ ही, स्कार्फ, जैकेट या शॉर्ट कुर्ती के साथ लेयरिंग भी खूब चलन में है.
हैंड-ब्लॉक प्रिंट्स और डिजिटल प्रिंट्स: पारंपरिक हैंड-ब्लॉक प्रिंट्स के साथ-साथ फ्लोरल, ज्यामितीय और एब्स्ट्रेक्ट डिजाइन में डिजिटल प्रिंटेड लिनेन साड़ियां भी काफी पसंद की जा रही हैं.