लिप बाम का करें इस्तेमाल
अपने होठों को प्रोटेक्ट करने के लिए एक मॉइस्चराइज़िंग लिप बाम का इस्तेमाल करें. बेहतर होगा अगर आपके लिप बाम में SPF हो. कोशिश करें कि इस लिप बाम को आप पूरे दिन अपने होठों पर लगाए रखें. एक ऐसा लिप बाम चुनें जिसमें बीसवैक्स, शेआ बटर या फिर कोकोनट ऑइल मौजूद हो.
Also Read: Summer Tips: गर्मी में चेहरे पर लगाएं दही और नींबू, जानें इसके फायदे
हाइड्रेटेड रहें
पूरे दिन के दौरान सही मात्रा में पानी पिएं. अगर आप सही मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो ऐसे में आपके होंठ फटने के साथ ही रूखे भी हो सकते हैं. कोशिश करें कि पूरे दिन के दौरान आप कम से कम 8 से 9 ग्लास पानी जरूर पीएं.
होठों को चाटने से बचें
आपको लगता होगा कि होठों को लगातार चाटते रहने से वे सॉफ्ट रहते हैं. लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जब आप अपने होठों को चाटते हैं तो वह और भी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. इसलिए आपको अपने होठों को नहीं चाटना चाहिए.
Also Read: Summer Tips: मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, पोछा लगाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें
मसालेदर भोजन से दूर रहें
ज्यादा मसालेदार भोजन आपके होठों को इर्रिटेट कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप ज्यादा मसालेदा भोजन करते हैं तो आपके लिप फट भी सकते हैं.