Lip Care Tips: होंठों के रंग को हल्का करेंगे ये घरेलू उपाय
Lip Care Tips: अगर आप के होंठ भी काले हो गए हैं और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं, जो काले होंठों की इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे.
By Tanvi | September 14, 2024 2:39 PM
Lip Care Tips: बदलते मौसम का बदलता असर होंठों पर भी देखने को मिलता है, बदलता हुआ मौसम होंठों को बहुत ज्यादा ड्राई कर देता है, जिस कारण होंठों की सुंदरता गायब-सी हो जाती है. कई लोगों को यह समस्या रहती है कि होंठों का ख्याल रखने पर भी होंठ काले नजर आते हैं और काले होंठों की यह समस्या उन्हें बहुत चिंतित भी कर देती है. होंठों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें ज्यादा चाय या कॉफी पीना, सूरज की किरणों का प्रभाव, विटामिन की कमी, ध्रूमपान करना और पानी कम पीना शामिल है. अगर आप के होंठ भी काले हो गए हैं और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं, जो काले होंठों की इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे.
नींबू और चीनी का करें इस्तेमाल
अगर आप काले होंठों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई घरेलू उपाय खोज रहे हैं, तो नींबू और चीनी के इस्तेमाल से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए अपको करना बस इतना है कि रात में सोने से पहले एक नींबू को आधा काट लें और इसे चीनी में डूबाकर अपने होंठों पर हल्के हाथों से रब करें और 5 से 10 मिनट के बाद अपने होंठों को पानी से धो लें.
शहद के इस्तेमाल से होंठों के रंग को हल्का किया जा सकता है, इसके लिए अपको करना बस इतना है कि एक चम्मच शहद में आधी चम्मच चीनी मिलाकर एक स्क्रब बना लें और इसे हल्के हाथों से अपने होंठों पर लगाएं, और फिर गुनगुने पानी से अपने होंठों को धो लें. ऐसा करने से होंठों पर मौजूद डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे और होंठ मुलायाम भी बनेंगे.
नारियल तेल
नारियल के तेल का इस्तेमाल त्वचा को नमी प्रदान करने का काम करता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने होंठों को भी नमी प्रदान कर सकते हैं. नारियल के तेल की थोड़ी मात्रा लें और इसे रात में सोने से पहले अपने होंठों में लगाकर सोए, ऐसा नियमित रूप से करने से होंठों को नमी मिलेगी और इसका रंग भी निखरेगा.