Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर
Lipstick Hacks : गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक और पाएं खूबसूरत लुक.
By Shinki Singh | May 10, 2025 6:26 PM
Lipstick Hacks: गर्मियों में लिपस्टिक लगाना एक चुनौती हो सकता है क्योंकि गर्मी और पसीने की वजह से लिपस्टिक जल्दी स्मज या फीकी हो जाती है. लेकिन अगर आप गर्मियों में सही लिपस्टिक टिप्स अपनाएं तो आप न केवल फ्रेश दिख सकती हैं बल्कि हर किसी की नजरें भी आप पर टिकी रहेंगी. तो चलिए जानते हैं गर्मियों में लिपस्टिक लगाने के कुछ खास टिप्स.
लाइट और न्यूड शेड्स का करें चुनाव: गर्मियों में हल्के और न्यूड शेड्स जैसे पीच, बेबी पिंक और कोरल का चुनाव करें. ये लाइट शेड्स आपकी स्किन के टोन के साथ अच्छे से मेल खाते हैं और आपके लुक को फ्रेश और नैचुरल बनाते हैं.
लिक्विड लिपस्टिक का करें इस्तेमाल : लिक्विड लिपस्टिक गर्मियों के लिये परफेक्ट होती है.क्योंकि यह आसानी से सेट हो जाती है और ज्यादा समय तक रहती है. इसके अलावा यह स्मज नहीं होती और आपके लिप्स को लंबे समय तक मैट फिनिश देती है.
लिप लाइनर का करें इस्तेमाल : लिप लाइनर का इस्तेमाल करने से लिपस्टिक के फैलने और स्मज होने की संभावना कम हो जाती है. अपनी लिपस्टिक के रंग से मेल खाते लिप लाइनर से अपनी लिप्स की आउटलाइन बना लें ताकि लिपस्टिक और भी अधिक शार्प और पॉलिश दिखे.
मॉइश्चराइजेशन का ध्यान रखें :गर्मियों में लिप्स सूख सकते हैं इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले अपने लिप्स को अच्छे से मॉइश्चराइज करें. इसके लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि लिप्स सॉफ्ट और स्मूद दिखें.
ब्राइट और बोल्ड शेड्स से बचें : गर्मियों में ब्राइट और गहरे रंग की लिपस्टिक जैसे डार्क रेड या पर्पल से बचें क्योंकि ये गर्मी में ज्यादा तेज नजर आ सकती हैं. इसके बजाय हल्के और पेस्टल शेड्स पर ध्यान दें. जो गर्मियों के मौसम में हल्के और फ्रेश दिखते हैं.